आर्यन ड्रग्स केस मामले में कथित तौर पर बड़े खुलासे करने वाले नवाब मलिक पर 100 करोड़ की मानहानि का केस किया गया है. यह मुकदमा किया है भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहित कंबोज ने. मोहित का आरोप है कि इस मामले में जबरन उनके परिवार को और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गयी है.
इस पूरे मामले में नवाब मलिक ने ड्रग्स मामले से जुड़े कई लोगों के नाम सार्वजनिक करने का दावा किया. उन्होंने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े के साथ- साथ कई लोगों के खिलाफ इस बड़ी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया.
Also Read: कौन है वो ‘दाढ़ी वाला’, जिस पर नवाब मलिक ने लगाया सेक्स रैकेट चलाने का आरोप, देखें VIDEO
मोहित कंबोज का नाम आने के बाद उन्होंने 9 अक्टूबर को एक नोटिस भेजा था जिसमें इस तरह की बयानबाजी से बचने को कहा गया था. नोटिस मिलने के बाद भी नवाब मलिक ने दोबारा 11 अक्टूबर को फिर नाम लेते हुए आरोपों को दोहराया है. इस दिन दोबारा कंबोज ने एक नोटिस भेजकर उनसे कहा कि वह अपने तरफ से लगाये गये आरोपों को साबित करें या आरोप लगाना बंद करें.
Also Read: Aryan Khan News : 28 दिन में ऐसा हो गया आर्यन खान का लुक, जेल से आये बाहर