29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2021: इस बार इंडियन लड़ी से रोशन करें अपना घर, म्यूजिकल झूमर और तोरण से दें आशियाने को आकर्षक लुक

रोशनी का त्योहार दीपावली चार नवंबर को है़ हर कोई इस दिन को यादगार बनाना चाहता है. इसमें दुकानदार भी पीछे नहीं है. डेकोरेटिव एवं एलइडी लाइट का बाजार पूरी तरह से सज गया है. घरों को आकर्षक लुक देने के लिए तोरण और वंदनवार अलग-अलग डिजाइन में उपलब्ध हैं.

रोशनी का त्योहार दीपावली चार नवंबर को है़ हर कोई इस दिन को यादगार बनाना चाहता है. इसमें दुकानदार भी पीछे नहीं है. डेकोरेटिव एवं एलइडी लाइट का बाजार पूरी तरह से सज गया है. घरों को आकर्षक लुक देने के लिए तोरण और वंदनवार अलग-अलग डिजाइन में उपलब्ध हैं. लोग खरीदारी में जुट गये हैं. बाजार में उत्सव सा माहौल है़

म्यूजिकल झूमर है खास, ब्लूटूथ से कर सकते हैं कनेक्ट

दीपावली पर घर को आकर्षक लुक देने के लिए बाजार में इटालियन क्रिस्टल झूमर से लेकर म्यूजिकल झूमर की पूरी रेंज उपलब्ध है. एंटीक फिनिश झूमर भी है. यह 2000 से 10,000 रुपये की रेंज में उपलब्ध है. इटालियन क्रिस्टल झूमर 5000 से 20,000 रुपये, म्यूजिकल झूमर 2500 से 7000 रुपये में मिल रहा है. सिंगल हैंगिंग लाइट 600 रुपये, ट्रिपल हैंगिंग लाइट 3,000 और फोर हैंगिंग लाइट की रेंज 3,500 रुपये से शुरू है. वॉल लाइट 350-2,500 रुपये की रेंज में उपलब्ध है़ म्यूजिकल झूमर को एमपी3 के साथ-साथ ब्लूटूथ से कनेक्ट करके गाना सुन सकते हैं.

Undefined
Diwali 2021: इस बार इंडियन लड़ी से रोशन करें अपना घर, म्यूजिकल झूमर और तोरण से दें आशियाने को आकर्षक लुक 4
अब एलइडी में आया एडिसन बल्ब

घरों में पहले दिखनेवाले पीले रंग का एडिसन बल्ब का दौर फिर से लौटने लगा है. लाेग इसे पसंद भी कर रहे हैं. इस बार यह बल्ब एलइडी में आ गया है, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है. पांच वाट वाले बल्ब की कीमत 150 रुपये है. सिंगल हैंगिंग झूमर में यह काफी आकर्षक दिख रहा है.

आकर्षित कर रही छह रंगों की लाइट

झूमर में अलग-अलग रंगाें का मिश्रण काफी आकर्षित कर रहा है. इसमें पीला, ब्लू, लाल, मून व्हाइट, पिंक आदि रंगों की लाइट दी गयी है़ बाउंड्री, पेड़ सहित अन्य जगह रात में आकर्षक दिखें, इसके लिए रोप लाइट की खास रेंज लायी गयी है. ब्रांडेड में 50 मीटर की कीमत 4,000 रुपये है. यह लाइट अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है. यह ग्रीन, व्हाइट, ब्लू, पिंक सहित अन्य रंगों में उपलब्ध है. इसी प्रकार ब्रांडेड में पांच मीटर स्ट्रिप लाइट की कीमत 1000 से 1100 रुपये है. इसमें ड्राइवर भी है, जो यह अलग-अलग रंगों में है.

दिल्ली और मुंबई से हो रही सप्लाई

वर्तमान में इन लाइटों की सप्लाई दिल्ली और मुंबई से हो रही है. दुकानदारों का कहना है कि माल मिलने में काफी परेशानी हो रही है. साथ ही पिछले साल की तुलना में कीमत में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है.

इंडियन लड़ी की डिजाइन मोह रही मन

बाजार में इस बार इंडियन लड़ी भी उपलब्ध है. आठ मीटर की स्टार इंडियन लड़ी 130 रुपये में उपलब्ध है. वहीं नियोन फ्लेक्स लाइट 90 रुपये प्रति मीटर मिल रही है़ इसेे फॉल्स सीलिंग से लेकर दरवाजा पर भी सजाया जा सकता है़ वहीं राइस लड़ी 40-60 रुपये में बिक रही है़ यह नौ से 12 मीटर में उपलब्ध है. एलइडी लड़ी 85 से 300 रुपये, एसएमडी 40-90 रुपये प्रति मीटर के साथ-साथ डायमंड, स्टार, बटरफ्लाइ और हार्ट डिजाइन में लाइट उपलब्ध है. भगवान के आगे लाइट सजाने के लिए चाइनीज लैंप डिजाइन की लाइट 200 रुपये में मिल रही है.

Undefined
Diwali 2021: इस बार इंडियन लड़ी से रोशन करें अपना घर, म्यूजिकल झूमर और तोरण से दें आशियाने को आकर्षक लुक 5
तोरण और वंदनवार से दें अपने आशियाने को खूबसूरत लुक

बाजार में हर लोग के बजट के अनुसार तोरण उपलब्ध हैं. फैंसी होने के साथ-साथ यह कई डिजाइनों में है. यह तोरण 150 से 5000 रुपये कीमत में उपलब्ध है. इसकी अलग-अलग डिजाइन काफी आकर्षित कर रही है. घर के द्वार को सजाने से लेकर तोरण का फैंसी डोर हैंगिंग 200 से 900 रुपये प्रति जोड़ा बिक रहा है़ वंदनवार की रेंज 100 से 800 रुपये के बीच है़ वहीं, चाइनीज लैंप 70 से 125 रुपये में है, जो परमानेंट है. इसमें अलग से लाइट लगाने पर काफी आकर्षक लगता है.

Undefined
Diwali 2021: इस बार इंडियन लड़ी से रोशन करें अपना घर, म्यूजिकल झूमर और तोरण से दें आशियाने को आकर्षक लुक 6
स्मोकलेस कैंडल और डिजाइनर दीये

बाजार में फैंसी कैंडल से लेकर डिजाइनर दीये सबको लुभा रहे हैं. लैंडर्न कैंडल, स्मोकलेस कैंडल, कैंडल मैजिक किट, चाइनीज लैंप खास है. पानी में जलनेवाली लाइट भी है. स्मोकलेस कैंडल्स पानी में जलेगा़ अंगुलियों के पास भी जैसे कैंडल लायेंगे, वह जल उठेगा़ घर में किसी छोटे सामान में पानी डाल कर रखने पर यह काफी आकर्षक लगता है.

डिजाइनर फूल और रंगोली पाउडर का ट्रेंड

फ्लावर पोट 200 से 1000 रुपये की रेंज में मिल रहा है़ आर्टिफिशियल डिजाइनर फूल की कीमत 135 से 250 रुपये के बीच है. पर्दे की जगह गारलैंड का ट्रेंड चल रहा है़ इसके अलावा रंगोली पाउडर सेट अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है. 27 रुपये के पैकेट में 10 रंग मिल जायेंगे़ वहीं 45 रुपये में एक किलो रंगोली पाउडर खरीद सकते हैं.

यहां जानिए कीमत

सामान कीमत

एंटीक फिनिश झूमर 2000-10,000

इटालियन क्रिस्टल झूमर 5000-20,000

म्यूजिकल झूमर 2500-7000

वॉल लाइट 350-2500

स्ट्रिप लाइट 1000-1100 प्रति मीटर

सिंगल हैंगिंग लाइट 600 से शुरू

ट्रिपल हैंगिंग लाइट 3000 से शुरू

फोर हैंगिंग लाइट 3500 से शुरू

स्टार इंडियन लड़ी 130 (08 मीटर)

राइस लड़ी 40-60 (09-12 मीटर)

एलइडी लड़ी 85-300 (09-45 मीटर)

एसएमडी लाइट 40-90

चाइनीज लैंप 200 से शुरू

मटका लाइट 400 से शुरू

नियोन फ्लेक्स लाइट 90 रुपये प्रति मीटर

तोरण 150-5,000

फैंसी डोर हैंगिग 200-900

वंदनवार 100-800

फ्लोर स्टीकर 50 रुपये में पांच पीस

स्मोकलेस कैंडल 120

फ्लावर पोट 200-1000

आर्टिफिशियल फूल 135-250

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें