24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल उपचुनाव : छिटपुट हिंसा के बीच 70.18 प्रतिशत मतदान

West Bengal ByPolls 2021: मतदान शुरू होने के पहले दो घंटों में गोसाबा में सबसे कम 10.3 प्रतिशत वोट पड़े थे. जैसे-जैसे समय बीता गोसाबा सहित अन्य सीटों पर मतदान प्रतिशत भी बढ़ता गया.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर शाम छह बजे छिटपुट हिंसा के बीच उपचुनाव (West Bengal ByPolls 2021) संपन्न हुआ. कुल 70.18 प्रतिशत मतदान हुआ. शाम पांच बजे तक खड़दह में 63.90 प्रतिशत, गोसाबा में 75.91 प्रतिशत, दीनहाटा में 69.97 प्रतिशत और शांतिपुर में 76.14 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. खड़दह में सबसे कम मतदान हुआ है. चुनाव परिणाम दो नवंबर को घोषित किये जायेंगे.

मतगणना तक केंद्रीय बलों की आठ कंपनियों को बंगाल में ही रखा जायेगा. बता दें कि खड़दह विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार काजल सिन्हा का निधन हो गया था. इससे यह सीट खाली हुई थी. दूसरी तरफ, बीजेपी के दो सांसदों जगन्नाथ सरकार एवं निशीथ प्रमाणिक ने चुनाव जीतने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इस कारण शांतिपुर एवं दिनहाटा सीटें खाली हो गयी थीं. गोसाबा के तृणमूल विधायक जयंत नस्कर का निधन से सीट रिक्त हुई थी.

धीमी रही मतदान की रफ्तार

मतदान शुरू होने के पहले दो घंटों में गोसाबा में सबसे कम 10.3 प्रतिशत वोट पड़े थे. जैसे-जैसे समय बीता गोसाबा सहित अन्य सीटों पर मतदान प्रतिशत भी बढ़ता गया. मतदान के दौरान आरोप-प्रत्यारोप भी लगे. चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार, तृणमूल उम्मीदवार शोभन देब चट्टोपाध्याय ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बल अजीब कारण बता मतदाताओं को बूथ के अंदर नहीं जाने दे रहे थे.

Also Read: बंगाल उपचुनाव: ममता की जीत के बाद कोलकाता की सड़कों पर ऐसे मना जश्न

हालांकि, आयोग के अधिकारियों ने जब मामले की जांच की तो ठोस तथ्य सामने नहीं आये. शांतिपुर से भाजपा उम्मीदवार निरंजन विश्वास ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से बाहर नहीं निकलने दिया गया.

कहीं कोई बड़ी घटना नहीं

चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार, चारों विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. कहीं कोई बड़ी घटना नहीं हुई. सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये थे. केंद्रीय पुलिस बल की 92 कंपनियां तैनात की गयी थीं. बांग्लादेश से सीमा साझा करनेवाले दिनहाटा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक केंद्रीय बलों को तैनात किया गया था.

मतदान के दौरान 177 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहे. 760 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गयी. संवेदनशील खड़दह विधानसभा क्षेत्र में 20 कंपनियों को तैनात किया गया था. लेकिन मतदान शुरू होने के बाद से ही यहां सियासी घमासान मच गया. कई जगह भाजपा प्रत्याशी जॉय साहा के लिए ‘गो बैक’ के नारे लगाये गये.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें