15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : रांची डीसी छवि रंजन ने पीएसए प्लांट का लिया जायजा, अनुपस्थित टेक्नीशियन पर होगी कार्रवाई

उपायुक्त ने हाल के दिनों में कुपोषित बच्चे और मां की मृत्यु दर में वृद्धि होने पर चिंता जतायी और अनुमंडल अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विजय प्रसाद को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Jharkhand News, रांची न्यूज (आनंद राम महतो) : रांची के उपायुक्त छवि रंजन आज शनिवार को बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने आपातकालीन सेवा के लिए तैयार पीएसए प्लांट का भी जायजा लिया, जहां पर टेक्नीशियन को अनुपस्थित पाया. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द कार्रवाई करने की बात कही.

रांची डीसी छवि रंजन से स्थानीय समाजसेवी कवई नायक एवं रंजीत महतो समेत अन्य ने पुराने बुंडू नगर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के भवन में भी चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने का मांग की. स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने सरकार के स्तर पर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही आपातकालीन सेवा के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में रात्रि में चिकित्सकों के ठहरने समेत अन्य सुविधाओं को लेकर हिदायत दी.

Also Read: Jharkhand News : विधानसभा में पहली बार आयोजित दो दिवसीय झारखंड छात्र संसद को लेकर क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन

उपायुक्त ने हाल के दिनों में कुपोषित बच्चे और मां की मृत्यु दर में वृद्धि होने पर चिंता जतायी और अनुमंडल अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विजय प्रसाद को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार साव, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संध्या मुंडू, अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर मदन कुमार महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand News : डायन-बिसाही में बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर मार डाला, नग्न अवस्था में शव बरामद, 2 अरेस्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें