9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Bypolls Voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे

Bihar Bypolls Voting Live Updates: बिहार विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न. तारापुर और कुशेश्वरस्थान में मतदाताओं में नहीं दिखा उत्साह. आधे से कम वोटरों ने किया मताधिकार का प्रयोग. अपडेट के लिए prabhatkhabar.com पर बने रहें.

तारापुर में भी आधे वोटर ही बूथ तकआये

मुंगेर के तारापुर सीट पर मतदान औसत 2015 में 52.66 प्रतिशत हुआ था. 2020 में 55.08 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया था. 2021 में उपचुनाव में 50.05 वोटिंग का औसत रहा.

महज 49.5 फीसदी हुआ मतदान

दोनों सीटों पर 49.5 फीसदी मतदान का रहा औसत. चुनाव के दौरान 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया. तारापुर से 1, कुशेश्वरस्थान से 11 की हुई गिरफ्तारी. 2 नवंबर को सुबह 8 बजे से होगी वोटों की गिनती.

मतदाताओं में नहीं दिखा जोश, कम पड़े वोट

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट पर 2015 में 51.17 प्रतिशत मतदान हुआ था, 2020 के विधानसभा चुनाव में 54.43 प्रतिशत था. इस बार के उपचुनाव में यह घटकर 49 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

शांतिपूर्ण तरीके से आज मतदान संपन्न

बिहार विधानसभा के दो सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से आज मतदान संपन्न हुआ. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराए गए.

मतदान खत्म

बिहार उपचुनाव का मतदान खत्म हो गया है. सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले गये. 4 बजे के बाद अब केवल वही मतदाता वोट डाल सकेंगे जो पहले से लाइन में लगे हुए हैं.

तारापुर में 52 बूथ नक्सल प्रभावित

तारापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज वोट डाले गये. इसे लेकर मतदान केंद्र पर जहां पारामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है. यहां 52 बूथ नक्सल प्रभावित, जहां बीएसएफ जवानों की तैनाती रही.

तारापुर में मतदान

तारापुर: संग्रामपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बिरजपुर स्थित बूथ संख्या- 304 एंव 305 पर मतदान की स्थिति का जायजा लेते जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 31
दोपहर तीन बजे तक 45.91 प्रतिशत मतदान

बिहार उपचुनाव का मतदान जारी है. दोपहर तीन बजे तक 45.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. कुशे्श्वरस्थान में 4 बजे तक 45.80 प्रतिशत तो तारापुर में 4 बजे तक 46 फीसद वोट डाले गये.

तारापुर में 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत

तारापुर विधानसभा में मतदान जारी है. 4 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी. वहीं 3 बजे तक यहां 46 प्रतिशत वोट डाले गये.

कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग

तारापुर में बीएसएफ के अलावे केंद्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ), आइटीबीपी, एसएसबी को भी चुनाव कार्य में लगाया गया है. जबकि चुनाव के दिन नक्सली किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं कर सके इसको लेकर नक्सल ऑपरेशन टीम बनाया गया था. जो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान चला रही है. जबकि लॉ एंड ऑर्डर के लिए अलग से जिला पुलिस टीम को लगाया गया.

तारापुर में कांग्रेस उम्मीदवार ने डाला वोट

मतदान केंद्र संख्या 214 प्राथमिक विद्यालय मुलुकटांड से मतदान कर लौटते कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 32
7 बार विधायक रहे शकुनी चौधरी ने डाला वोट

7 बार विधायक रह चुके तारापुर के नेता शकुनी चौधरी ने आज वोट डाला. लखनपुर मतदान केंद्र के बूथ संख्या-173 पर बिहार के पूर्व मंत्री ने अपना वोट डाला है.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 33
वोट डालते हुए ले रहे फोटो और वीडियो 

बिहार उपचुनाव 2021 के लिए आज कुशेश्वरस्थान और तारापुर में वोट डाले गये. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराया गया. लेकिन अब एक नया ट्रेंड चुनाव के दौरान देखा जाने लगा है जो निर्वाचन आयोग की तैयारी को ठेंगा दिखाता है. मतदाता वोट की गोपनीयता की धज्जियां उड़ाते हुए वोटिंग के समय ईवीएम की फोटो और वीडियो शूट कर गये और सोशल मीडिया पर इसे साझा भी कर रहे हैं.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 34
4 बजे तक मतदान

बिहार में दो सीटों पर हो रहे मतदान की प्रक्रिया 4 बजे तक चलेगी. करीब डेढ़ घंटे का समय अभी बांकी है. तय समय पर ही मतदान बंद कर दी जाएगी.

वोटिंग की तसवीरें कर रहे साझा

तारापुर में वोट डालने के दौरान कुछ लोग वोटिंग की तसवीरें मोबाइल में कैद कर गये. जिसे सोशल मीडिया पर भी साझा किया जा रहा है.

आदर्श मतदान केंद्र

तारापुर: आदर्श मतदान केंद्र मध्य विद्यालय बिहमा तारापुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराए गए. आदर्श मतदान केंद्र की सजावट आकर्षित करने वाली रही.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 35
तारापुर के संग्रामपुर प्रखंड में मतदान

तारापुर के संग्रामपुर प्रखंड में 1:00 बजे तक 42% मतदान किया जा चुका है.

तारापुर से अपडेट

मध्य विद्यालय खैरा डोडाय का अपडेट-

– बूथ नम्बर 58 – 379

महिला- 187

पुरुष- 192

अभी तक 40% मतदान

– बूथ नंबर- 57

कुल 465 वोट

पुरुष- 244

महिला- 221

अभी तक 50% मतदान

तारापुर विधानसभा का मतदान 

तारापुर विधानसभा उपचुनाव में कंट्रोल रूम के अनुसार मतदान प्रतिशत

9:00 बजे तक- 4%

11:00 बजे तक-23%

1:00 बजे क -39%

शाम 4 बजे तक वोटिंग

बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर मतदान जारी है. शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. करीब ढाई घंटे की वोटिंग अभी बांकी है.

1 बजे तक 37.92 प्रतिशत वोट

बिहार की दो सीटों पर मतदान जारी है. 1 बजे तक दोनों सीटों पर कुल 37.92 प्रतिशत मतदान हुए हैं. कुशेश्वरस्थान में 36.55 प्रतिशत तो तारापुर में 1 बजे तक 38 प्रतिशत मतदान हुए हैं.

तारापुर का अपडेट

तारापुर: मध्य विद्यालय देवगांव मतदान केंद्र संख्या 59 पर 189 मतदाता ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें पुरुष 91 एवं महिला 98 मतदाता शामिल हैं.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 36
बुजुर्ग मतदाताओं में भी जबरदस्त उत्साह

बिहार उपचुनाव में मतदान करने के लिए बुजुर्ग मतदाताओं में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. तारापुर में 76 वर्ष उम्र की मनोरमा देवी मध्य विद्यालय पुरुषोत्तमपुर में वोट देने पहुंचीं.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 37
कुशेश्वरस्थान में मतदान

दरभंगा के कुशेश्वास्थान में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. दरभंगा एसएसपी ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराये जा रहे हैं. महिला और पुरुषों की अलग कतार बनी है.

मतदान केंद्र पर सन्नाटा

तारापुर: मतदान केंद्र संख्या 59 मध्य विद्यालय देवगांव में दिन के 12:15 बजे मतदान केंद्र पूरी तरह खाली दिखा. मतदान केंद्र पर ड्यूटी में लगाए कर्मी मतदान कराने को तैयार दिखे.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 38
नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कड़ी

मुंगेर जिले में तारापुर विधानसभा क्षेत्र की 52 बूथें नक्सल प्रभावित इलाके में हैं. यहां चुनाव कराना एक चुनौती ही है.चुनाव आयोग ने नक्सल प्रभावित गांवों में तथा बूथों पर सीआरपीएफ और बीएमपी के जवानों को लगा रखा है.गांवों में भी सीआरपीएफ के जवान गस्ती में लगे हुए है ताकि मतदाता भयमुक्त हो गांव से निकल मतदान केंद्रों तक जा सके.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 39
बिहार में उपचुाव का दंगल

बिहार उपचुनाव में आज इस बात का फैसला जनता कर देगी कि दोनों सीटों पर किसे जीत मिलेगी और किसे निराश होना पड़ेगा.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 40
तारापुर का अपडेट

तारापुर: मतदान केंद्र संख्या 270 मध्य विद्यालय सरौना में 12 बजे तक 712 में 252 वोट डाले जा चुके हैं.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 41
बुजुर्ग वोटरों में वोट डालने का उत्साह

तारापुर में 87 वर्षीय जया देवी ने मतदान किया. लोकतंत्र के इस महापर्व में बुजुर्ग वोटरों में वोट डालने का उत्साह देखा जा रहा है.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 42
तारापुर में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की मौत

संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय स्थित बनाए गए मतदान केंद्र में मतदान शुरू होने के पहले होमगार्ड प्रदीप मंडल की मौत हो गई. मौत का कारण हर्ट अटैक बताया जा रहा है.

तारापुर का अपडेट

तारापुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. यहां 11:00 बजे तक 26% मतदाताओं ने वोट डाले हैं.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 43
11 बजे तक 21.79 प्रतिशत मतदान

बिहार में 11 बजे तक 21.79 प्रतिशत मतदान हुए हैं. दो सीटों पर हो रहे मतदान में मतदाताओं के अंदर उत्साह देखा जा रहा है.

तारापुर: बुजुर्ग और महिला वोटर में उत्साह
Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 44
तारापुर विधानसभा में 11बजे तक मतदान प्रतिशत

मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा उपचुनाव में 9:00 बजे तक 14% तथा 11:00 बजे तक 26% मतदाताओं ने वोट डाले हैं.

कुशेश्वरस्थान में 11बजे तक मतदान प्रतिशत

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में 11बजे तक कुल 20.25% वोट पड़े. जिसमें पुरुषों ने 18.2 प्रतिशत तो महिलाओं ने 22.3 प्रतिशत मतदान किया है.

तारापुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

तारापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज वोट डाले जा रहे है. इसे लेकर मतदान केंद्र पर जहां पारामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है. वहीं दूसरी ओर तारापुर विधानसभा क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 45
हवेली खड़गपुर क्षेत्र में मतदान

हवेली खड़गपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तिलवरीया बूथ संख्या 234 पर 10:02 बजे 857 में 251 मतदाताओं ने डाले वोट वही बूथ संख्या 233 पूर्वी मतदान केंद्र पर 10:05 बजे तक 872 में से 180 मतदान डाले गए जबकि मध्य विद्यालय मोहनपुर बूथ संख्या 239 पर 10:25 बजे तक 1105 में से 204 वोट डाले गए हैं.

तारापुर में मतदान

प्राथमिक विद्यालय तिलवरीया बूथ संख्या 234 पर 19 वर्षीय प्रियांशु कुमारी ने पहली बार डाला वोट.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 46
तारापुर में मतदान

पंचायत भवन मुरादे बूथ संख्या 235 पर 9:47 बजे 834 में से 232 मतदाताओं ने डाले वोट.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 47
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

तारापुर: नक्सल इलाके में छतों पर से हुई सुरक्षा की निगरानी.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 48
तारापुर में आदर्श मतदान केंद्र

तारापुर में आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्र को सजाया गया है. मतदाताओं के अंदर उपचुनाव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 49
तारापुर में मतदान

तारापुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में बैठे सुरक्षित ( रिजर्व) मतदान कर्मी.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 50
असरगंज में मतदान प्रतिशत

तारापुर के असरगंज प्रखंड में सुबह 9:00 बजे तक 15.87 प्रतिशत मतदान हुआ.

ईवीएम की खराबी से मतदान बाधित

तारापुर: मतदान केंद्र संख्या 335 प्रखंड कार्यालय संग्रामपुर में सुबह से बार- बार ईवीएम खराब होने के कारण नया ईवीएम लगाया गया. करीब 2 घंटे मतदान बाधित रहा.

तारापुर में महिला वोटरों की कतार
Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 51

तारापुर से एनडीए के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह हैं. लोना के मतदान केंद्र पर मतदान के लिए पंक्ति में खड़े दिखे जदयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 52
नक्सल प्रभावित क्षेत्र से भी आ रहे वोटर

तारापुर: नक्सल प्रभावित बड़की हथिया गांव से 2 किलोमीटर का सफर तय कर लोग वोट डालने आ रहे हैं. तसवीर में बेटा के साथ साइकिल पर सवार होकर मतदान केंद्र पर वोट डालकर वापस लौटते वृद्ध.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 53
तारापुर विधानसभा: 9:00 बजे तक 7% मतदान

9:00 बजे तक तारापुर विधानसभा क्षेत्र में ओवरऑल 7% मतदान हुआ है. मतदाता सुबह से ही बूथों पर आकर वोट डाल रहे हैं.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 54
तारापुर में महिला मतदाताओं की कतार

तारापुर विधानसभा क्षेत्र के असरगंज प्रखंड में मतदाताओं की भीड़ लगी है. महिला वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 55
वोटरों की कतार लगी

मध्य विद्यालय कुशेश्वरस्थान बूथ संख्या 192 पर वोटरों की कतार लगी है. उपचुनाव में भी मतदान के लिए वोटरों में उत्साह है.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 56
सुबह 9 बजे तक कुशेश्वरस्थान का मतदान

कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में सुबह 9 बजे तक 7.88 प्रतिशत मतदान हुए हैं. कुशेश्वरस्थान तथा बिरौल प्रखंड में 17-17 प्रतिशत मतदान हुए हैं.

महिलाओं और बुजुर्गों में उत्साह

बिहार की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दंगल में महिलाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. सभी उम्र के मतदाता वोट डालने बूथों पर आ रहे हैं.

मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन

मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाना है. कई बूथों पर यह देखा जा रहा है कि वोटरों के शरीर का तापमान चेक करके ही अंदर जाने दिया जा रहा है.

सभी दलों ने झोंकी ताकत

बिहार उपचुनाव को लेकर सभी दलों और उम्मीदवारों ने जोर लगाया है. राजद और जदयू समेत सभी दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.

सभी बूथों पर मॉक पोल

चुनाव आयोग ने इस बार सभी बूथों पर कम-से-कम 50 मॉक पोल कराने का आदेश दिया था. मॉक पोल सुबह सात बजे से डेढ़ घंटा पहले शुरू हुआ.

मतदान जारी

दरभंगा: मध्य विद्यालय कुशेश्वरस्थान बूथ संख्या 192 पर मतदाता कतार में लगे हुए हैं. वोटिंग की प्रक्रिया जारी है.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 57
महिलाओं के लिए अलग सहायक बूथों का प्रयोग पहली बार

विधानसभा उपचुनाव में इस बार बिहार में एक नया प्रयोग किया जा रहा है. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 114 सहायक बूथ बनाये हैं, इनमें से 110 सहायक बूथों पर सिर्फ महिलाएं वोट देंगी. इन बूथों पर महिला मतदान कर्मी और महिला सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. विधानसभा चुनाव में महिलाओं को लेकर यह पहली बार प्रयोग किया जा रहा है.

दोनों सीटों पर महिला और पुरुष वोटरों की संख्या 

कुशेश्वरस्थान विधानसभा में 2.57 लाख वोटर हैं, जिनमें 1.35 लाख पुरुष और 1.21 लाख महिला मतदाताएं हैं.वहीं तारापुर में कुल 3.27 लाख मतदाताओं में 1.76 लाख पुरुष और 1.51 लाख महिलाएं हैं.

बिहार उपचुनाव: महिला वोटरों में उत्साह

बिहार उपचुनाव में महिला मतदाताओं के अंदर उत्साह चरम पर है. कुशेश्वरस्थान में महिला वोटर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लगाकर वोटिंग के लिए खड़ी हैं.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 58

कुशेश्वरस्थान में कुल 310 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 306 बूथों पर मतदान जारी है.

तारापुर में नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में

तारापुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के अरुण कुमार, लोजपा(रा) के कुमार चंदन, जदयू के राजीव कुमार सिंह, कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्र, राष्ट्रीय समता पार्टी के उपेंद्र सहनी, द प्लुरल्स पारटी के वशिष्ठ नारायण के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों में अंशु कुमार, दीपक कुमार और शिव गांधी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.

शाम चार बजे तक वोटिंग

बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर आज मतदान हो रहा है. मुंगेर जिले के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में मतदाताओं के अंदर उत्साह देखा जा रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदाता वोट डाल सकेंगे.

मतदाताओं की लंबी कतारें लगी

कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान शुरू हो चुका है. सुबह सवेरे बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग चुकी है. वोट डालने को लेकर लोगों में उत्साह है.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 59
कुशेश्वरस्थान से उम्मीदवार

कुशेश्वरस्थान से जदयू के अमन भूषण हजारी, राजद के गणेश भारती, कांग्रेस के अतिरेक कुमार, लोजपा(रा) अंजू देवी, जाप(लो) के योगी चौपाल, समता पार्टी के सच्चिदानंद पासवान, निर्दलीय जीवछ कुमार हजारी और राम बहादुर आजाद शामिल है.

नाव से जा रहे मतदाता

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह है. वोट देने के लिए भरडीहा से फकडोलिया बूथ संख्या 230 पर नाव से ही मतदाता जा रहे हैं.

Undefined
Bihar bypolls voting : आधे से अधिक मतदाताओं नहीं किये मताधिकार का प्रयोग, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे 60
कुशेश्वरस्थान से आठ प्रत्याशी मैदान में

कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां राजद और जदयू उम्मीदवार के बीच सीधी टक्कर हो सकती है.

मतदान शुरू

तारापुर और कुशेश्वरस्थान में मतदान शुरू हो गया है. दोनों जगहों पर मतदाता कतार लगाकर वोट डालने के लिए खड़े हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें