23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: फीस वृद्धि से बजट पर असर, विश्वविद्यालय के फैसले का विरोध, प्रशासन से मिला भरोसा

घंटों चले धरना-प्रदर्शन के बाद विवि प्रशासन ने शुल्क कम करने का आश्वासन दिया. छात्राओं की मांग को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी समर्थन दिया.

Varanasi News: BHU-MMV की छात्राओं ने शुल्क वृद्धि के विरोध में शनिवार को धरना प्रदर्शन करके इसे कम करने की मांग की. घंटों चले धरना-प्रदर्शन के बाद विवि प्रशासन ने शुल्क कम करने का आश्वासन दिया. छात्राओं की मांग को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी समर्थन दिया.

Also Read: Varanasi News: पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि से NSUI परेशान, स्कूटी को माला पहनाकर किया विरोध

दरअसल, बीएचयू से संबद्ध महिला महाविद्यालय की छात्राएं शुल्क बढ़ाए जाने के विरोध में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गईं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी छात्राओं की मांग को जायज ठहराते हुए उनका समर्थन दिया. छात्राओं का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन से बढ़ाई गई फीस से हमारा मानसिक दबाब बढ़ जाएगा. सामान्य वर्ग के छात्र को यह शुल्क देने में काफी दिक्कत होगी.

विरोध कर रहे विवि की छात्राओं ने बताया कि विश्वविद्यालय के संकायों के महिला छात्रावासों एवं महिला महाविद्यालय के छात्रावासों में चलने वाली मेस शुल्क को 100 से 125 रुपए किया गया है. इससे प्रत्येक माह 750 रुपए अधिक खर्च आएगा. इसके अलावा रविवार को दो टाइम खाना दिया जाता है. इससे प्रत्येक रविवार को 100 रुपए अतिरिक्त खर्च आता है. इस कारण न्यूनतम 4,400 का मासिक खर्च खाने पर आ रहा है. मेस शुल्क बढ़ाने से बीएचयू जैसे प्रतिष्ठित विवि की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

Also Read: Varanasi News: वाराणसी की ट्रैफिक पुलिस ने दिखाई इंसानियत, हार्ट अटैक से पीड़ित व्यक्ति की बचायी जान

छात्राओं का कहना था कि मेस शुल्क में वृद्धि के आदेश को तत्काल वापस लिया जाए. एक माह में मात्र 5 मेस ऑफ मिलता है और अन्य दिनों का शुल्क देना पड़ता है. इसे बदलकर डाइट के अनुसार शुल्क के नियम लागू किए जाएं. छात्राओं की मांग को देखकर विवि प्रशासन ने भरोसा देकर धरने को समाप्त करवाया. प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर महिला महाविद्यालय के पांचों हॉस्टल के एडमिन वार्डन से आपस में बातचीत की. ऐलान किया गया कि जो शुल्क बढ़ाया गया है, वो नवंबर माह में नहीं लागू किया जाएगा. वहीं, छात्राओं से बातचीत करके नवंबर के बाद शुल्क बढ़ोत्तरी पर फैसला होगा.

(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें