10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगा कार्तिक पूर्णिमा स्नान, जानें प्रशासन की पूरी तैयारी

Bihar News: कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को घाटों पर अस्थायी चापाकल, अस्थायी शौचालय, पेयजल के लिए वाटर टैंकर की व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया.

Bihar News: बिहार के हाजीपुर जिले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अपर समाहर्ता ने अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम उदिता सिंह के निर्देश पर अपर समाहर्ता जितेंद्र प्रसाद साह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस वर्ष कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए शांतिपूर्ण तरीके से कार्तिक पूर्णिमा का स्नान संपन्न कराने के मुद्दे पर चर्चा की गयी. अपर समाहर्ता ने घाटों पर की जाने वाली व्यवस्था, सड़कों की साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था एवं यातायात परिचालन को लेकर पूर्व में हुए बैठक में दिये गये निदेश के आलोक में अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा की.

कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद, हाजीपुर ने बताया कि सभी स्नान घाटों की सफाई, घाटों पर कूड़ादान की व्यवस्था, घाटों पर बैरिकेडिंग कराने, सीढ़ी का निर्माण कराने, सभी घाटों एवं उसके पहुंच पथ पर प्रकाश की व्यवस्था कराने तथा घाटों पर चेजिंग रूम की व्यवस्था कराने का कार्य किया जा रहा है. अपर समाहर्ता ने कार्यपालक अभियंता डूडा को कोनहारा घाट से सीढ़ी घाट तक समतल कच्ची सड़क का निर्माण कराने तथा पुल घाट पर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को घाटों पर अस्थायी चापाकल, अस्थायी शौचालय, पेयजल के लिए वाटर टैंकर की व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया.

वाच टावर से होगी निगरानी

बैठक में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को कौनहारा घाटा पर स्नानार्थियों के लिए यंत्रीकृत झरना का निर्माण कराने और वहां पर चार वाच टावर लगाने का निर्देश दिया था, इसके अतिरिक्त नया पुल घाट पर दो तथा बालादास घाट पर एक वाच टावर लगाने का निदेश दिया गया. भवन प्रमंडल द्वारा बताया गया कि विभाग के द्वारा 25 शावर लगाने का कार्य किया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल हाजीपुर को कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व निरीक्षण कर नीचे लटके हुए बिजली के तारों को ठीक कराने, गंडक पुल (पुराना) पर रोशनी की व्यवस्था कराने, 24 घंटे अनवरत एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.

पूर्णिमा स्नान के लिए तैनात रहेंगे 50 गोताखोर

अंचलाधिकारी हाजीपुर को सभी घाटों पर गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करने, महाजाल की व्यवस्था रखने, नदी में सामान्य गश्ती के लिए नावों की व्यवस्था रखने तथा कौनहारा घाट पहुंच पथ सहित शहर के मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया. अंचलाधिकारी हाजीपुर के द्वारा बताया गया कि घाटों पर लगभग 50 गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, एसडीओ हाजीपुर अरुण कुमार, डीसीएलआर श्री स्वप्नील, डीएसपी हेड क्वार्टर, सदर एसडीपीओ, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं स्काउट गाइड के जिला आयुक्त रितुराज उपस्थित थे.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें