23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs AFG: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अफगान दर्शकों ने काटा बवाल, बिना टिकट स्टेडियम में घुसने की कोशिश

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दुबई में जब रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा था, तब उस समय स्टेडियम के बाहर अफगानिस्तान के दर्शकों ने जमकर बवाल काटा. खबर है अफगान दर्शक बिना टिकट स्टेडियम में घुसने की कोशिश की.

PAK vs AFG: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में आसिफ अली के चार छक्कों की मदद से अफगानिस्तान को हराया.

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दुबई में जब रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा था, तब उस समय स्टेडियम के बाहर अफगानिस्तान के दर्शकों ने जमकर बवाल काटा. खबर है अफगान दर्शक बिना टिकट स्टेडियम में घुसने की कोशिश की.

Also Read: AFG vs PAK T20 WC: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया, प्वाइंट टेबल में टॉप पर

इधर जब मामला सामने आया तो आईसीसी ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर बिना टिकट घुसे अफगान समर्थकों के दुर्व्यवहार की जांच के निर्देश दे दिया है.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को हुए इस मैच के 16000 टिकट जारी किये गए थे लेकिन हजारों की संख्या में बिना टिकट के भी प्रशंसक पहुंच गए और स्टेडियम के भीतर घुसने की कोशिश की.

Also Read: टीम इंडिया का T20 WC से बाहर होने का खतरा! जीत के लिए कोहली को अपने सबसे बड़े ‘दुश्मन’ को देनी होगी मात

आईसीसी ने एक बयान में कहा, दुबई पुलिस और सुरक्षा स्टाफ ने अतिरिक्त बल तैनात करके भीड़ को तितर बितर किया और हालात को संभाला. करीब सात बजे दुबईपुलिस ने सभी दरवाजे बंद करने और किसी को प्रवेश नहीं देने के निर्देश दे दिये थे ताकि स्टेडियम के भीतर हालात नियंत्रण में रहें.

आईसीसी ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना के दोहराव से बचने के पूरे उपाय किये जायेंगे. इसने कहा, आईसीसी, बीसीसीआई और ईसीबी उन प्रशंसकों से माफी चाहते हैं जो टिकट होते हुए भी भीतर नहीं आ सके. उनसे अनुरोध है कि वे टिकट प्रदाता से संपर्क करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें