23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची पुलिस का दोहरा रवैया, अपराध एक जैसा लेकिन दोनों पर कार्रवाई अलग अलग, जानें पूरा मामला

राजधानी रांची में पुलिस का दोहरा मापदंड सामने आया है. दरअसल गुरूवार रात को पुलिस ने नशा कर हंगामा करते हुए पकड़ा, जिसे पुलिस ने बॉन्ड पर रिहा कर दिया. लेकिन कुछ माह पहले इसी तरह के केस में पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया था.

Ranchi News रांची : राजधानी में एक ही तरह के अपराध के बाद रांची पुलिस खास और आमलोगों के लिए अलग-अलग कार्रवाई करती है. इसका उदाहरण गुरुवार की रात उस वक्त देखा गया, जब हरमू चौक के पास सड़क पर लोगों से बदसलूकी करते युवकों को पकड़ने के बाद भी थाना में बांड पर छोड़ दिया गया.

वहीं एक माह पहले हरमू जतरा मैदान में इसी तरह के केस में पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों को जेल भेज दिया था. दोनों मामले में युवकों ने राहगीरों के साथ मारपीट व पुलिस से बदसलूकी की थी.

रांची : हरमू चौक के समीप नशे की हालत में पीसीआर (पांच) व अरगोड़ा थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की करने व एएसआइ का कॉलर पकड़ने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया था़ पकड़े गये आरोपियों में व्यवसायी पुत्र पीपी कंपाउंड निवासी अनुज मिनोचा, धुर्वा निवासी अभिषेक राजपूत और टैगोर हिल रोड निवासी रोहित सिंह शामिल है़ं पुलिस ने युवकों के पास से कार भी जब्त की है.

इस संबंध में एएसआइ रवि राज किस्कू के बयान पर अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ थाना प्रभारी के अनुसार जमानती धारा होने के कारण तीनाें आरोपियों को थाना से जमानत दे दी गयी़

क्या है मामला :

गुरुवार की देर रात कार में सवार चार युवक नशे की हालत में बीच सड़क पर कार लगा लोगों को परेशान कर रहे थे़ उसी समय एक स्कॉर्पियों सवार ने युवकों को कार सड़क से हटाने को कहा़, तो सभी युवक स्कॉर्पियों सवार से उलझ गये़

इसके बाद स्कॉर्पियो चालक ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया़ कंट्रोल रूप की सूचना पर पीसीआर में तैनात पदाधिकारी घटनास्स्थल पर पहुंचे, जहां तीन युवक पदाधिकारी व जवान से उलझ गये. सूचना मिलने पर अरगोड़ा थाना प्रभारी ने वहां फोर्स भेजा, लेकिन फिर भी युवकों ने हंगामा किया. कार में सवार चौथा युवक दोस्तों को समझाने का प्रयास कर रहा था़

बताया जाता है कि हंगामा के दौरान एक युवक वीडियो बना रहा था, जिसके साथ सभी ने मारपीट की. उसने भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है़ बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

इधर, एक माह पूर्व पुलिस ने चार युवकों को भेजा था जेल

रांची. एक माह पहले हरमू जतरा मैदान में रात डेढ़ बजे पुलिस जवानों के साथ मारपीट के मामले में चार युवकाें को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. तब पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक शराब पीकर सड़क पर राहगीरों से बदसलूकी कर रहे हैं.

जब पीसीआर टीम मौके पर पहुंची, तब नशा कर रहे युवकों ने पुलिस पदाधिकारियों व जवान के साथ मारपीट की थी. मामले में अरगोड़ा थाना में सरकारी काम में बाधा सहित मारपीट का अन्य धारा लगा कर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी के आधार पर चार युवकों को जेल भेजा गया था.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें