Amit Shah in Uttarakhand : देहरादून में रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला किया. उन्होंने रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी ने उत्तराखंड को बनाया था. हम यहां विकास का काम कर रहे हैं. मोदी जी उत्तराखंड को संवारने का काम कर रहे हैं. प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार आएगी.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह ने देहरादून में आज ‘घसियारी कल्याण योजना’ का शुभारंभ किया और कांग्रेस पर हमलावर नजर आये. उन्होंने कहा कि याद कर लीजिएगा कि यहां छात्रों पर गोली किसने चलवाई थी. शाह ने कहा कि गरीबों का दर्द मोदी जी समझते हैं.
शाह ने कहा कि नेशनल हाईवे जाम करके नमाज पढ़ा जाता था. कांग्रेस सरकार शुक्रवार को नमाज के लिए छुट्टी देती थी. मैं पूछता हूं कि संकट के वक्त कांग्रेस कहां चली जाती है. चुनाव आते ही वह प्रेस कॉन्फ्रेंस और रैली करने लगती है. कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है.
Also Read: Lucknow News: ‘अखिलेश-प्रियंका पर हमला, योगी सरकार की तारीफ’, लखनऊ से अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल
रैली में अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री ‘घसियारी कल्याण योजना’ के अंतर्गत 30% सब्सिडी पर दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से किसानों को पशु आहार मिलेगा. इस प्रकार के वैज्ञानिक तरीके के चारे से पशुओं का स्वास्थ्य अच्छा होने के साथ-साथ पशुओं की दूध देनी की क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी.
देवभूमि की रचना करने का काम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था. न जाने कितने युवा राज्य की मांग करते हुए शहीद हो गए थे. भाजपा भी उत्तराखंड के युवाओं के साथ इस मांग को बुलंद कर रही थी. तब उत्तराखंड के युवाओं पर गोली किसनी चलाई थी, इसे भी याद कीजिएगा.
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार, घपले, घोटाले का पर्याय बनी हुई है. कांग्रेस किसी भी राज्य में कल्याण का कार्य नहीं कर सकती, ना वो गरीबों का सोच सकती है और न अच्छे प्रशासन का सोच सकती है. गरीब कल्याण और अच्छा प्रशासन मोदी जी के नेतृत्व में केवल और केवल भाजपा सरकार दे सकती है.
Posted By : Amitabh Kumar