पटना. पहली पत्नी को तलाक दिये बिना दूसरी शादी करने के आरोप में चर्चित निमकी मुखिया सीरियल के एक्टर व तेतर मुखिया का किरदार निभाने वाले विजय कुमार को महिला थाने की पुलिस ने नौबतपुर के छोटी कोपा गांव से पकड़ लिया. इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुका था. बताया जाता है कि विजय कुमार के गांव में होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और पकड़ लिया. उनकी पत्नी नीलिमा कुमारी ने उनके खिलाफ महिला थाने में फरवरी 2020 में प्राथमिकी दर्ज करा दी थी.
जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पति ने बिना उन्हें तलाक दिये, मुंबई में 2016 में गीता त्यागी नाम की महिला से शादी कर ली है. इसके साथ ही यह भी बताया था कि उन्हें अपने पति की दूसरी शादी की जानकारी वर्ष 2019 में हुई. नौबतपुर के रहने वाले एक्टर विजय कुमार व पाटलिपुत्र टेक्स्ट कॉलोनी निवासी नीलिमा कुमारी की शादी वर्ष 1991 में हुई थी. जानकारी के अनुसार, प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने विजय सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया. कई बार नोटिस भी भेजा गया.
लेकिन इसके बावजूद विजय कुमार पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद पुलिस ने न्यायालय में गिरफ्तारी वारंट के लिए आवेदन दिया. इस पर न्यायालय ने वारंट जारी कर दिया. इसी वारंट के तहत विजय कुमार को पकड़ा गया है. तत्कालीन डीजीपी के आदेश के बाद दर्ज हुई थी प्राथमिकी : जानकारी के अनुसार पिछले साल फरवरी 2020 में कालिदास रंगालय में एक नाटक कार्यक्रम के उद्घाटन में शामिल होने आये तत्कालीन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से नीलिमा सिंह ने शिकायत की थी और फिर उनके आदेश पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
Posted by: Radheshyam Kushwaha