Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (30 अक्टूबर, शनिवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-यूरोप दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेटिकन सिटी में आज पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे.
-जी-20 ग्रुप के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रमुखों का शिखर सम्मेलन रोम में आज से शुरू हो जाएगा.
-राहुल गांधी गोवा दौरे पर आज रहेंगे.
-लोकसभा की तीन और 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान होनी है.
-आर्यन खान आज जेल से रिहा होंगे.
झारखंड हाइकोर्ट ने जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के दाैरान नाराजगी जतायी. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने सीबीआइ की अोर से प्रस्तुत जांच की स्टेटस रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद उसे बेताल पच्चीसी की तरह बताया. विस्तृत खबर
लिव इन रिलेशन को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दो याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए अहम फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने कहा कि आज लिव इन रिलेशनशिप जीवन का हिस्सा बन गया है. इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता की दृष्टि से देखा जाना चाहिए, ना कि सामाजिक दृष्टि से. यह टिप्पणी न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की पीठ ने दो अलग-अलग याचिकाओं की सुनवाई के दौरान की. विस्तृत खबर
कोरोना संक्रमण के कारण झारखंड में लागू वीकेंड लॉकडाउन समेत सभी प्रकार के लॉकडाउन को वापस ले लिया गया है. इसके तहत जहां वीकेंड लॉकडाउन खत्म हो गया, वहीं राज्य के सभी दुकानें अब सामान्य रूप से खुलेंगी. विस्तृत खबर
हिमाचल प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद 27 सितंबर से 28 अक्टूबर तक 362 स्टूडेंट और 49 स्टाफ मेंबर कोरोना पाॅजिटिव पाये गये. प्रदेश में इस दौरान चुनिंदा कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूल खोले गये थे. स्कूल खुलने पर जितने लोग कोरोना पाॅजिटिव हुए वह उस दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण का 25 से 30 प्रतिशत था. यह जानकारी कांगड़ा के सीएमओ ने दी है. विस्तृत खबर
कोरोना महामारी के मद्देनजर भारत आने व जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. हालांकि, ये प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कार्गो संचालन और विशेष रूप से डीजीसीए द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा. इससे पहले डीजीसीए ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी 31 अक्तूबर 2021 तक बढ़ा दी थी. विस्तृत खबर
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शुक्रवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षार्थी यूपीएसी की अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. विस्तृत खबर
आज तारीख है 30 अक्टूबर 2021 दिन शनिवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं विस्तृत खबर
पॉपुलर कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) उर्फ अप्पू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार को वर्क आउट करते हुए दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं एक्टर की मौत की खबर सुनकर फैंस से लेकर सेलेब्स शॉक्ड है. विस्तृत खबर
लखनऊ में राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय कुमार शुक्ल आज दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले यूपी के सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. हालांकि बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग मतदाता पुनरीक्षण की तैयारी और शुरू होने वाली प्रक्रिया के बारे में जानकारी देगी. विस्तृत खबर