20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार उपचुनाव: मतदान कल, किसी गड़बड़ी की मिली जानकारी तो तेजस्वी हेलिकॉप्टर से भरेंगे उड़ान

बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए शनिवार को मतदान होना है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मतदान की निगरानी के लिए कमर कसकर तैयार हैं. तेजस्वी यादव ने मतदान की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग से भी सवाल किये हैं.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार विधानसभा की कुशेश्वरस्थान और तारापुर में होनेवाले उप चुनाव में मतदान की प्रक्रिया शनिवार की सुबह सात बजे से आरंभ हो जायेगी. मतदान शाम चार बजे तक होगा. वहीं तेजस्वी यादव ने इस बार उपचुनाव की व्यवस्था को लेकर सरकार और निर्वाचन आयोग को निशाने पर लिया है.

आरजेडी क मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने अपने फेसबुक पेज पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हवाले से ये जानकारी साझा की है कि अगर किसी भी जगह से उपचुनाव के दिन और काउंटिंग में भी गड़बड़ी की शिकायत आएगी तो तेजस्वी यादव वहां पहुंचेंगे. बताया कि तेजस्वी यादव ने हेलिकॉप्टर मंगवा लिया है जिससे वो मौके पर पहुंच सकें.

बता दें कि तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कांफ्रेंस भी किया है. वहीं राजद ने एक ट्वीट किया और आरोप लगाया है कि मुंगेर में प्रशासन ने जाति और धर्म विशेष के एक थाना अध्यक्ष सहित 10 पुलिस अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटा दिया है. जिसके बाद तेजस्वी ने चुनाव आयोग और बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त को निशाने पर लिया. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि आयोग केवल दर्शक न बने. उन्होंने मुंगेर के एसएसपी और डीएम को निशाने पर लिया और सवाल किये.

Also Read: लॉलीपॉप खाते पुराने अंदाज में दिखे लालू यादव, देखें राबड़ी आवास की लेटेस्ट तसवीरें…

बता दें कि शनिवार 30 अक्टूबर को दोनों सीटों पर मतदान होने वाला है. सभी दलों के दिग्गजों ने इन दिनों क्षेत्रों में जमकर पसीना बहाया. अब शनिवार सुबह मतदान होना है. कार्यकर्ताओं के उपर यह जिम्मेदारी रहेगी कि वो अपने वोटरों को घर से निकालकर वोट डलवाएंगे.

गौरतलब है कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में 310 बूथों पर जबकि तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 306 बूथों पर 17 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए कड़े इंतजाम किये हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें