पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद यूपी के कई जिलों में गंगा नदी उफान पर है. नरौरा बांध से 12 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से कानपुर में गंगा का जलस्तर रेड अलर्ट को पार कर गया है, जिससे कटरी क्षेत्र फसलें जलमग्न हो गईं और आसपास के क्षेत्रों में पानी घुस गया है. वहीं बाढ़ की वजह से इलाके में आवागमन के लिए नावों का परिचालन शुरू किया गया है.
इधर, गंगा (Ganga) के उफान के बाद गांव के लोग सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. वहीं स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी बाढ़ से पीड़ित क्षेत्रों में पहुँच रहे है. कानपुर में गंगा के जलस्तर में 112 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के बाद बैराज के सभी 30 गेट खोल दिए गए हैं.
गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाटों पर प्रशासन ने जल पुलिस और गोताखोरों की भी तैनाती कर दी है. वहीं गंगा की किनारे बसे गांव बिठूर,परियल, छोटा मंगलपुर, चंपापूर्वा कटरी,गंगाघाट के मोहल्ले के रहने वालों को अलर्ट कर दिया है, प्रशासन गंगा किनारे वाले लोगो को सुरक्षित स्थान में पहुंचाने का कार्य कर रहा है.
मौसम विभाग ने एक सूचना के मुताबिक पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में पिछले दिनों भारी बारिश दर्ज की गई थी.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी