22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa: अनुपमा में इस पॉपुलर एक्ट्रेस की होने जा रही इंट्री, अनुज से होगा खास कनेक्शन!

टीवी शो अनुपमा लगातार दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. शो में पवित्रा रिश्ता फेम एक्ट्रेस सविता प्रभुने इंट्री करने वाली हैं.

Anupamaa Update: रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो अनुपमा इस बार भी टीआरपी की रेस में सबसे आगे है. शो में दर्शकों को भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है. लेटेस्ट ट्रैक काफी दिलचस्प हो चला है. ताजा अपडेट के मुताबिक शो को और भी ज्यादा इंस्ट्रेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स इसमें नये किरदार की इंट्री करवा रहे है. एक्ट्रेस सविता प्रभुने शो में इंट्री ले सकती हैं.

अनुपमा का आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. शो में अनुपमा अपने नये सफर पर है और उसके रास्त में बार- बार वनराज नयी मुसीबतें खड़ा कर रहा है. अब टेलीचक्कर के एक रिपोर्ट के मुताबिक सीरियल में पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस सविता प्रभुने की इंट्री होने जा रही है. हालांकि इसका खुलासा नहीं हुआ कि शो में उनका किरदार क्या होगा.

सविता प्रभुने कुसुम, काव्यांजली, पवित्र रिश्ता, तुझसे है राब्ता जैसे टीवी सीरियल में दिख चुकी है और वो एक जाना- पहचाना नाम है. हालांकि एक्ट्रेस ने इसपर अब तक कुछ नहीं कहा है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सविता, अनुज की आंटी का रोल निभाने वाली है. उनका एक विलेन का रोल होगा.

Also Read: TRP Report: Anupamaa का दबदबा कायम, ‘इमली’ को लगा झटका, यहां देखें टॉप 5 सीरियल्स की लिस्ट

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सविता प्रभुने, अनुपमा के लिए नये मुसीबत खड़े करते नजर आएंगी. अब ये तो आने वाले एपिसोड में बता चलेगा कि सविता का क्या रोल होने वाला है. फिलहाल शो में फैंस को भरपूर ड्रामा देखने को मिलने वाला है.

लेटेस्ट ट्रैक के अनुसार, अनुपमा और अनुज काम के सिलसिले के लिए बाहर जाते है और वापस आते वक्त बारिश के कारण उन्हें एक जगह पर रुकना पड़ता है. इधर घर पर उसके नहीं आने से सारे लोग खूब परेशान हो जाते है. वनराज को जब पता चलता है कि वो लोग एख ही कमरे में रहे है तो वो इसपर खूब हंगामा करेगा. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा शाह परिवार को छोड़ने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें