25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC News: दीपावली और छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, 308 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

IRCTC News: रेलवे ने कहा है कि वह देश भर में 308 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. इनमें से 62 ट्रेनें उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से चलायी जायेंगी.

IRCTC News: त्योहारों के सीजन खासकर दीपावली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) के दौरान ट्रेनों में सीटें फुल हो जातीं हैं. खासकर बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोग देश के कोने-कोने से अपने घर आते हैं. चूंकि ट्रेनों में बर्थ पूरी तरह से फुल हैं, भारतीय रेलवे ने यात्रा को सुहाना बनाने के लिए कई रूट पर त्योहारों पर विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.

कई फेस्‍ट‍िवल स्‍पेशल ट्रेनें (Festival Special Train) शुरू भी हो गयी हैं. ये ट्रेनें साप्ताहिक, सप्ताह में तीन बार और सप्ताह में दो बार चलेंगी. कुछ ऐसी ट्रेनें भी चलायी जा रही हैं, जो सप्ताह में पांच दिन चलेंगी. नवंबर में कई ट्रेनें शुरू की जायेंगी. ये ट्रेनें दिसंबर तक चलेंगी.

रेलवे ने कहा है कि वह देश भर में 308 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. इनमें से 62 ट्रेनें उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से चलायी जायेंगी.

Also Read: नये साल में झारखंड के लोगों को मिलेगा रेलवे की तरफ से तोहफा, इस रूट पर चलेगी सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन

दीपावली और छठ पर कोलकाता, पटना, लखनऊ और बरेली जाने वाली नियमित ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 300 से अधिक हो गया है. इन ट्रेनों में तत्काल टिकट भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे लोगों के लिए अपने घर जाने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें बेहतर विकल्प हैं. हालांकि, यात्री सीधे अपने गंतव्य तक की यात्रा नहीं कर पायेंगे. कुछ जगहों के लिए उन्हें ब्रेक जर्नी करनी होगी.

उत्तर रेलवे के सीनियर ऑफिसर ने कहा है कि यात्री अगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करनवा चाहें, तो उन्हें किसी भी जगह जाने में दिक्कत नहीं होगी. उन्हें इन ट्रेनों में सीटें जरूर मिल जायेंगी. स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट यात्री http://enquiry.indianrail.gov.in पर देख सकते हैं.

राजस्थान से खुलने वाली ट्रेनों में खाली सीटें

  • 82310 अजमेर से हावड़ा – 350 सीट

  • 01477 जयपुर से पुणे – 750 सीट

  • 09723 जयपुर से बांद्रा टर्मिनस – 600 सीट

  • 02732 जयपुर से हैदराबाद – 700 सीट

  • 09621 अजमेर से बांद्रा टर्मिनस – 250 सीट

  • 09044 जोधपुर से बांद्रा टर्मिनस – 750 सीट

इन ट्रेनों में हर श्रेणी में उपलब्ध है सीट

  • 09725 जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला

  • 09627 अजमेर से दिल्ली कैंट

  • 04971 उदयपुर से जम्मूतवी

  • 04735 बीकानेर से हरिद्वार

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें