20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धन्वंतरी दिवस: 2 नवंबर से घर-घर जाकर वैक्सीन लगायेंगे स्वास्थ्यकर्मी, 30 करोड़ टीका लगाने का लक्ष्य

Har Ghar Dastak: भारत में नवंबर के महीने में 30 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लगायी जायेगी. इसमें सबसे ज्यादा 22 करोड़ डोज कोविशील्ड की होगी.

नयी दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में सरकार ने ‘हर घर दस्तक’ (Har Ghar Dastak) की योजना बनायी है. 2 नवंबर को धन्वंतरी दिवस (Dhanwantari Diwas) पर इस योजना का आगाज होगा. इस योजना के तहत जिन जिलों में टीकाकरण (Vaccination) की रफ्तार बहुत धीमी है, वहां स्वास्थ्यकर्मी एक महीना तक घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन (Door to Door Vaccination Campaign) लगायेंगे.

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार (28 अक्टूबर) को यह जानकारी दी. सूत्र ने बताया कि भारत में नवंबर के महीने में 30 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लगायी जायेगी. इसमें सबसे ज्यादा 22 करोड़ डोज कोविशील्ड (Covishield) की होगी. जायडस कैडिला (Zydus Cadilla) की जायकोव-डी (Zycov-D) की 2 करोड़ खुराक के साथ-साथ कोवैक्सीन (Covaxin) की 6 करोड़ खुराक भी लोगों को लगायी जायेगी.

टीकाकरण के 285वें दिन 27 अक्टूबर को कोरोना टीका की कुल 44,21,004 खुराक दी गयी. इनमें 15,90,164 पहली डोज दी गयी, जबकि 22,30,840 को दूसरी डोज लगायी गयी. देश में 28 अक्टूबर की सुबह 10 बजे तक 104.04 करोड़ कोरोना की खुराक लगायी जा चुकी है.

Also Read: कोरोना से जंग: भारत में टेस्टिंग से ज्यादा वैक्सीनेशन, अब तक 73.06 करोड़ लोगों का हुआ टीकाकरण

देश के 91,82,272 स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. हालांकि, 1,03,78,578 ने पहली डोज ले ली है. बाकी लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक अभी तक नहीं ली है. फ्रंटलाइन वर्कर्स की बात करें, तो 1,83,70,444 ने पहली डोज ली है, जबकि इनमें से 1,58,24,383 ने दूसरी डोज भी ले ली है.

सबसे ज्यादा वैक्सीन 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को लगाया गया है. इस उम्र सीमा के 41,26,09,938 लोगों को पहला टीका लगा है, जबकि 13,34,07,626 ने दूसरी खुराक भी लगा ली है. 45 से 59 वर्ष की उम्र के 17,33,06,910 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है, जबकि 9,35,00,396 ने दोनों डोज पूरी कर ली है.

60 साल से अधिक उम्र के 10,88,31,281 लोगों ने टीका की पहली और 6,50,88,045 लोगों ने दूसरी खुराक लगवा ली है. उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना की जांच भी तेजी से हो रही है. अब तक 60.44 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच की जा चुकी है. हालांकि, कोरोना संक्रमण की रफ्तार में काफी कमी आयी है.

3.36 करोड़ संक्रमण, 4.56 लाख से ज्यादा मौतें

वर्तमान में कोरोना पॉजिटिविटी की साप्ताहिक दर 1.19 फीसदी है. वहीं, दैनिक संक्रमण की बात करें, तो यह दर लगातार 24 दिन से 2 फीसदी से कम बनी हुई है. इस वक्त देश में पॉजिटिविटी रेट 1.25 फीसदी ही है, जो सरकार के लिए बड़ी राहत की बात है. पिछले 24 घंटे के दौरान 17,095 लोगों ने कोरोना को मात दी. अब तक 3,36,14,434 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 4,56,386 की मौत हो गयी. देश में अब कोरोना के 1,60,989 एक्टिव केस हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें