16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभाकर सेल के आरोपों पर समीर वानखेड़े ने कहा, ‘सारी बातें झूठी, करते रहेंगे जांच’

वानखेड़े के खिलाफ जांच के लिए गठित की गई टीम मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल, वकील सुधा द्विवेदी, कनिष्का जैन और नितिन देशमुख की ओर से चार थानों में दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर जांच करेगी.

मुंबई : मुंबई ड्रग्स क्रूज मामले में प्रभाकर सेल की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने गुरुवार को कहा कि मुझे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है. वे मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में बस एक गवाह हैं. उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं और वे इस मामले में जांच करते रहेंगे.

इससे पहले समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच के लिए एसीपी मिलिंद खेताले की अगुआई में एक टीम का गठन किया गया है. मुंबई पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, वानखेड़े के खिलाफ मुंबई के चार थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है.

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, वानखेड़े के खिलाफ जांच के लिए गठित की गई टीम मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल, वकील सुधा द्विवेदी, कनिष्का जैन और नितिन देशमुख की ओर से चार थानों में दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर जांच करेगी.

बताया जा रहा है कि इस मामले में मुंबई पुलिस स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल का बयान पहले ही रिकॉर्ड कर चुकी है. मुंबई पुलिस ने बीते मंगलवार और बुधवार को लगातार दो दिन स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल से पूछताछ की है. अब इन चारों की शिकायत की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. प्रभाकर सेल के आरोपों के बाद ही एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने सफाई दी है.

Also Read: Mumbai Drugs Case: समीर वानखेड़े से NCB ने 4 घंटे की पूछताछ, सरेंडर से पहले किरण गोसावी ने दिया ये बयान

बता दें कि मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने गुरुवार को एक अन्य गवाह किरण गोसावी को हिरासत में लिया है. पुणे से पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने गुरुवार की सुबह मीडिया को बताया कि मुंबई ड्रग्स मामले में किरण गोसावी को हिरासत में लिया गया है. उसे 2018 के धोखाधड़ी मामले में हिरासत में लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें