Jharkhand Corona Vaccine Update रांची : कोरोना टीकाकरण अभियान में झारखंड की स्थिति खराब है. सेकेंड डोज मामले में देश के राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में झारखंड और उत्तर प्रदेश सबसे नीचे है. बिहार इन दोनों राज्यों से एक पायदान ऊपर है. सिंगल डोज में भी झारखंड की स्थिति खराब है. सिंगल डोज में लक्ष्यद्वीप सहित सात राज्यों ने लगभग पूरी आबादी को टीका लगाने में सफलता हासिल की है. इसकी तुलना में अन्य राज्य पिछड़ गये हैं. राज्य सरकार द्वारा तैयार आंकड़ों में इस बात का उल्लेख है.
23 अक्तूबर तक हुए टीकाकरण का किया आकलन : राज्य सरकार ने देश में 23 अक्तूबर तक किये गये टीकाकरण के आंकड़ों के आधार पर अपनी स्थिति का आकलन किया है. सरकार द्वारा तैयार आंकड़ों के अनुसार, 23 अक्तूबर तक देश की 32 प्रतिशत आबादी को सेकेंड डोज लग चुका है. वहीं, झारखंड की सिर्फ 20 प्रतिशत आबादी को ही सेकेंड डोज लग पाया है. सेकेंड डोज के मामले में सबसे बेहतर स्थिति लक्ष्यद्वीप की है. यहां की 96 प्रतिशत आबादी को सेकेंड डोज दिया जा चुका है. इस मामले में सिक्किम दूसरे और गोवा तीसरे नंबर पर है.
लक्ष्यद्वीप 96%
सिक्किम 84%
गोवा 73%
लद्दाख 67%
अंडमान निकोबार 65%
चंडीगढ़ 62%
मिजोरम 58%
हिमाचल प्रदेश 58%
दामन और दीव 52%
अरुणाचल प्रदेश 50%
जम्मु-कशमीर 49%
गुजरात 49%
राज्य उपलब्धि
त्रिपुरा 48%
केरल 48%
दिल्ली 47%
आंध्र प्रदेश 46%
दादर-नगरहवेली 45%
उत्तराखंड 45%
कर्नाटक 43%
हरियाणा 37%
राजस्थान 37%
छतीसगढ़ 34%
पुडुचेरी 34%
मध्य प्रदेश 33%
ओड़िशा 32%
महाराष्ट्र 32%
नागालैंड 31%
तेलांगाना 31%
आसाम 30%
मेघालय 29%
मणिपुर 27%
पश्चिम बंगाल 27%
पंजाब 26%
तामिलनाडू 25%
बिहार 22%
झारखंड 20%
उत्तर प्रदेश 20%
Posted by : Sameer Oraon