दो दिनों की स्थिरता के बाद पेट्रोल – डीजल की कीमत एक बार फिर बढ़ गयी. आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इस बढ़ोतरी के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 107.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गयी.
इस महीने कुछ दिनों की स्थिरता के बाद लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़त जारी है. झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगभग बराबरी पर आ गयी है. रांची में पेट्रोल 102.43 रुपये और डीजल की कीमत 102.15 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.
देश की राजधानी दिल्ली के अलावा कई बड़े शहरों में भी पेट्रोल – डीजल की कीमत में आग लग गयी है. बढ़ी हुई कीमत के बाद इन राज्यों में पेट्रोल और डीजल का असर आम लोगों पर पड़ रहा है.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 107.94 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये है. मुंबई में पेट्रोल की कीत 113.80 रुपये है जबकि डीजल 104.75 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 108.46 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की कीमत 99.78 रुपये प्रति लीटर. चेन्नई में पेट्रोल 104.83 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 100.92 रुपये प्रति लीटर है.
Also Read: Petrol-Diesel Price Hike : जल्द कम होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत ? मोदी सरकार कर रही है ये काम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.