T20 World Cup 2021, SA vs WI : एनरिक नॉर्त्जे की अगुआई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद एडेन मार्कराम के 26 गेंद में नाबाद 51 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 विश्व कप सुपर-12 चरण के अपने दूसरे मैच में गत चैंपियन वेस्टइंडीज को मंगलवार को आठ विकेट से हराया. वहीं इस मैच में एक हैरान करने वाली घटना भी घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज के मैच में अंपायरिंग कर रहे पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार (Aleem Dar) एक नहीं बल्कि 2-2 बार चोटिल होने से बचे वो भी एक ही गेंद पर.
Aleem Dar 🥶 pic.twitter.com/33nwLghf71
— Abdul Hadi 🇵🇰 (@Abdul_Hadi_1) October 26, 2021
बता दें किवेस्टइंडीज की पारी के अंतिम ओवर में यह वाक्या देखने को मिला जब जब काइरन पोलार्ड ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज के एक गेंद पर सामने की ओर बहुत ही तेज शॉट खेला. गेंद अंपायर अलीम दार की ओर बहुत तेजी से आई लेकिन उन्होंने किसी तरह खुद को बचा लिया. अलीम दार नीचे गिरे हुए थे और तभी पीछे से उनकी ओर एक तेज थ्रो आया. अलीम दार ने एक बार फिर किसी तरह खुद को बचाया. ये थ्रो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी रासी वैन डार दुसां ने फेंका था. अगर गेंद अलीम दार के सर पर लगती तो कुछ हो सकता था. वहीं इस घटना का वीडिया तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि इससे पहले मैच में एविन लुईस के अर्धशतक के बाद वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी चरमरा गयी और टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट खोकर दस गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान तेम्बा बावुमा को आंद्रे रसेल ने सटीक थ्रो पर रन आउट किया. इसके बाद हालांकि रीजा हेंड्रिक्स और रासी वान डेर डुसेन ने 56 रन की साझेदारी की.