बिहार में महागठबंधन के बीच दरार को भाजपा ने नकली बताया है. राजद और कांग्रेस के बीच दिख रही तल्खी को सांसद सुशील मोदी ने पहले से फिक्स फाइट करार दिया है और इसे बिहार उपचुनाव में अपनी एक रणनीति बताया है.
सीट शेयरिंग को लेकर बिहार उपचुनाव में राजद और कांग्रेस के बीच खींची तलवार पर भाजपा ने सवाल खड़े किये हैं. सांसद सुशील मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस के बीच चल रहे उठा पटक को नकली और ‘नूरा कुश्ती’ करार दिया है. ANI के अनुसार, पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा है कि रणनीतिक रूप से एक उम्मीदवार की घोषणा की गई है.
सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस जानती है कि वो जीत दर्ज नहीं कर सकेगी. कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य राजद को जीत दिलाना है. वह जीतने के लिए नहीं, बल्कि राजद को जीत दिलाने मैदान में उतरी है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के आखिरी दिन वे (राजद और कांग्रेस) एकजुट होंगे. बता दें कि राजद और कांग्रेस ने इस उपचुनाव में अलग-अलग उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.
Rift b/w RJD & Congress is fake and 'noora kushti' (fixed fight). They have strategically announced a candidate. Congress' only aim is to make RJD win, it's not contesting to win, but to make RJD win…They will unite on the last day of polls: Former Bihar Dy CM Sushil Kumar Modi pic.twitter.com/lohq9aFV0c
— ANI (@ANI) October 26, 2021
वहीं दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार आने से ठीक पहले बयान से राजनीति गरमा दी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस को वो हारने के लिए सीट नहीं सौंप सकते थे. कांग्रेस जमानत जब्त करा लेती.
लालू यादव के बयान के बाद कांग्रेस के तरफ से भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी और वर्तमान हालात को याद दिलाते हुए कहा जाने लगा कि कांग्रेस के बिना तेजस्वी सीएम नहीं बन सकते.वहीं समाचार एजेंसी ANI पर पटना में दिये इंटरव्यू में लालू यादव कांग्रेस पर नरम दिखे. उन्होंने कांग्रेस से अपने पुराने संबंधों को याद दिलाया और पार्टी की तारीफ भी की.
Published By: Thakur Shaktilochan