Jharkhand News, Godda News गोड्डा : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर चार थाने में पांच केस दर्ज किये गये हैं. नगर थाने में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, मधुपुर थाने में बीडीओ राजीव कुमार सिंह, देवीपुर थाने में बीडीओ अभय कुमार और चितरा थाने में बीडीओ पल्लवी सिन्हा के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.
सभी केस में मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में कानूनों का उल्लंघन और नियम विरुद्ध क्रियाकलापों का आरोप लगाया गया है. मधुपुर व चितरा थाने में एफआइआर के लिए दिये गये आवेदनों में आरोप है कि मधुपुर उपचुनाव के दौरान 15 अप्रैल को उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट डालकर मतदाताओं के बीच संवाद फैलाया कि जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के घर के सामने उनका मुकाबला करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ घंटों जमे हुए थे. लेकिन इरफान अंसारी भगौड़े साबित हुए.
आवेदन में कहा गया है कि सांसद का बयान संप्रदाय विशेष के प्रति आक्रोश का माहौल तैयार करने व टकराव उत्पन्न करने का प्रयास था. देवीपुर थाने (दो केस) और देवघर नगर थाना में दर्ज केस में कहा गया है कि सांसद ने अपने वेरिफाइड ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया कि चुनाव क्षेत्र में झामुमो द्वारा जाम करने पर कोई कार्रवाई नहीं गयी और भाजपा पर झूठा केस किया गया. जबकि झामुमो द्वारा सड़क जाम मामले में एफआइआर किया गया था और सांसद का एक विज्ञापन 8.4.21 को प्रकाशित हुआ था, जिसमें निर्वाचन संबंधी नियमों व निर्देशों का उल्लंघन किया गया था, इसी आलोक में केस हुआ था.