करीब साढ़े तीन साल के बाद बिहार लौटे लालू यादव ने अपना पहला इंटरव्यू पटना में दिया है. इस दौरान राजद सुप्रीमो ने महंगाई को लेकर सरकार पर हमला बोला. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है. लालू यादव ने बिहार में महागठबंधन से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया.
बिहार लौटे लालू यादव अब अपने पुराने अंदाज में लौटते दिख रहे हैं. पटना में समाचार एजेंसी ANI को दिये इंटरव्यू में लालू प्रसाद यादव ने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने बिहार उपचुनाव में अपनी भूमिका भी स्पस्ट की.
लालू यादव ने कहा कि वेा अस्वस्थ थे और हिरासत में थे, जिसके कारण दो चुनावों में आने से चूक गये. लेकिन अब उपचुनाव हो रहे हैं और लोगों के प्यार के कारण वापस आने में कामयाब रहे. आरजेडी सुप्रीमो ने बताया कि वो 27 अक्टूबर यानी बुधवार को कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव सीटों पर जनता को संबोधित करेंगे.
Alliance is formed with like minded people, secular forces. At state level also, we formed an alliance with Congress, Left and other parties…Let people say…: RJD chief Lalu Yadav on Opposition parties' questioning alliance (with Congress) pic.twitter.com/QuX7kC98it
— ANI (@ANI) October 26, 2021
ANI से मुखातिब हुए लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और जदयू के नेताओं द्वारा उन्हें पीएम मटेरियल बताए जाने के मुद्दे को उठाया. लालू यादव ने इसे लालच और अहंकार बताया. वहीं आरजेडी प्रमुख ने महंगाई के मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि आज देशभर में महंगाई कमर तोड़ रही है. पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को लेकर भी केंद्र सरकार को उन्होंने घेरा.
Nitish Kumar has been eulogised …PM Modi, BJP would know… Everyone was sloganeering "A PM should be like Nitish"… He was being touted as PM material…such arrogance and greed…: RJD chief Lalu Yadav pic.twitter.com/1TaAHK5sH6
— ANI (@ANI) October 26, 2021
बिहार में महागठबंधन के अंदर मचे घमासान और राजद व कांग्रेस के बिगड़े रिश्ते को लेकर लालू यादव थोड़ा नरम दिखे. उन्होंने कांग्रेस की बड़ाई भी की. लालू ने कहा कि गठबंधन समान विचारधारा वाले लोगों, धर्मनिरपेक्ष ताकतों से बनता है.राज्य स्तर पर भी हमने कांग्रेस, वामपंथी और अन्य दलों के साथ गठबंधन किया.
#WATCH | "…Fuel prices are soaring, diesel is costing more than ghee…how will people make cook without kadwa tel (mustard oil)," says RJD chief Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/3dfU0SxkFg
— ANI (@ANI) October 26, 2021
लालू यादव ने कहा कि मुझसे अधिक कांग्रेस को किसी ने मदद नहीं किया होगा. कांग्रेस पुरानी पार्टी है और नेशनल पार्टी है. मैं मानता हूं. लेकिन कुछ छुटभैया लोग ऐसे हैं जो अपनी नौकरी करते रहते हैं. बता दें कि बिहार आने के ठीक पहले लालू यादव ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पर जमकर हमला बोला था और उनके लिए अपमानजनक शब्द तक इस्तेमाल किया था. जिसे लेकर सूबे की सियासत गरमायी रही.
#WATCH | "…Prime role should be that of Congress. Has anyone helped Congress more than us… It's an old party, an all-India party, we still consider them so..," says RJD chief Lalu Yadav on Congress pic.twitter.com/OxTk7KGh1X
— ANI (@ANI) October 26, 2021
Published By: Thakur Shaktilochan