19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहम्मद शमी के बहाने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना

AIMIM के मुखिया ने कहा कि मैच में हार के बाद मोहम्मद शमी के खिलाफ जिस तरह से कट्टरपंथी रवैया अपनाया जा रहा है, वह मुस्लिमों के खिलाफ नफरत को दर्शाता है.

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भारत-पाकिस्तान मैच (IND vs PAK T20 World Cup) के बाद मोहम्मद शमी की हो रही ट्रोलिंग के बहाने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कल के मैच के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है.

AIMIM के मुखिया ने कहा कि मैच में हार के बाद मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के खिलाफ जिस तरह से कट्टरपंथी रवैया अपनाया जा रहा है, वह मुस्लिमों के खिलाफ नफरत को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में आप जीतते हैं या हारते हैं. टीम में कुल 11 खिलाड़ी हैं, लेकिन सिर्फ एक मुस्लिम खिलाड़ी को निशाना बनाया जा रहा है.

AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से पूछा कि क्या वह इसकी निंदा करेगी. हैदराबाद में ओवैसी ने कहा कि सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी (Md Shami) के खिलाफ हमला किया जा रहा है. हालांकि, ओवैसी की इस टिप्पणी के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर AIMIM चीफ की भी आलोचना होने लगी है.

Also Read: दूसरे जिन्ना बनना चाहते हैं AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी, बिस्फी से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर का विवादित बयान

ANI के ट्विटर अकाउंट पर जब मोहम्मद शमी से संबंधित खबर पब्लिश की गयी, तो मद्रास हाईकोर्ट के वकील सेंथामिल अरासू ने ओवैसी से पूछा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जो हिंसा हो रही है, उसकी निंदा आप कब करेंगे.

वहीं, संजय चौहान ने कहा- आ गये विक्टिम कार्ड लेकर. संजय के बयान पर आमिर ने अपनी प्रतिक्रिया में अपशब्दों का इस्तेमाल किया. आमिर ने लिखा- क्या विक्टिम कार्ड खेला. कभी तो सही सोचा कर. आमिर ने आगे लिखा कि रोहित, सूर्या, केएल राहुल, भुवनेश, वरुण, पंड्या ये सभी नहीं खेल रहे थे…

शमी के 3.5 ओवर में बने थे 43 रन

ज्ञात हो कि टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से पराजित कर दिया था. शुरुआत में ही मोहम्मद शमी की पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने बुरी तरह से पिटाई की थी. शमी के 3.5 ओवर में 43 रन बने थे. यानी प्रति ओवर 10 रन से ज्यादा. भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद शमी के ऐसे शर्मनाक प्रदर्शन के बाद उनकी आलोचना शुरू हो गयी थी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें