भरनो : प्रखंड के चितागुटू गांव निवासी 60 वर्षीय लच्छू मुंडा ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है. लच्छू मुंडा लकवा बीमारी से ग्रसित है. जिस कारण वो लाठी के सहारे वह मदद के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर काट रहा है. लच्छू मुंडा ने बताया कि वर्ष 2005 से ही उसके परिवार के सदस्यों की अज्ञात बीमारी से मृत्यु हो रही है. अज्ञात बीमारी से उसके माता पिता, पत्नी सहित 2 बेटी और 2 बेटे की अकाल मृत्यु हो गयी है.
उसकी पत्नी रामी मुंडाइन की मौत 2014 में हुई. उसके बाद से बच्चों की भी मौत होने लगी. वर्ष 2017 में वह भी लकवा का शिकार हो गया. पत्नी व बच्चों का काफी इलाज भी कराया. इलाज में घर, खेत, जमीन, पैसा सहित सबकुछ बिक गया. फिर भी परिवार के सदस्य नहीं बचे. लच्छू का एक 24 वर्षीय बेटी व 21 वर्षीय एक बेटा जीवित है. परंतु बेटा घर पर नहीं रहता है.
अब लच्छू के पास जीवन यापन करने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. राशन कार्ड और वृद्धा पेंशन के सहारे जीवन चल रहा है साथ ही उसे बेटी की शादी करने की चिंता सता रही है. अब लच्छू मुंडा आर्थिक मदद के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहा है. उसने सरकार से बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगायी है.