14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरैया : काशीराम कॉलोनी में घरेलू सिलेंडर में लगी भीषण आग, एक शख्‍स घायल

रविवार की देर रात दवा खाने के लिए उसकी मां गैस पर पानी गरम करने के लिए गई हुई थी. उसी दौरान किसी तरह से सिलेंडर ने आग पकड़ ली.

औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के एसपी आवास स्थित कांशीराम कॉलोनी में रविवार की देर रात अचानक आग लग गई. आग बुझाने के क्रम में घर का मालिक पूरी तरह से झुलस गया. जबकि कमरे के अंदर रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तथा घायल को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार किया गया.

बताया जा रहा है कि एसपी आवास के ब्लॉक संख्या 35 में मुकेश कुमार अपने परिवार के साथ रहता है. वह मेहनत मजदूरी करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करता है. रविवार की देर रात दवा खाने के लिए उसकी मां गैस पर पानी गरम करने के लिए गई हुई थी. उसी दौरान किसी तरह से सिलेंडर ने आग पकड़ ली.

आग की लपटें उठती देख मुकेश तुरंत रसोई में पहुंचा और उसने मां को हटाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया. मगर आग विकराल रूप ले चुका था और उसने रसोई व कमरे के अंदर रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया. शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका जबकि आग लगने से कमरे के अंदर रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. आग बुझाते बुझाते वह भी काफी झुलस गया है.

सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए घायल मुकेश को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां उसका उपचार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें