मुंबई क्रूज ड्रग्स केस मामले में एनसीबी ने सेशन कोर्ट में नया हलफनामा दायर किया है. इस हलफनामे में कहा गया है कि एनसीबी की जांच को भटकाने की कोशिश की जा रही है.एनसीबी इस गिरफ्तार को लेकर कई नये सिरे से जांच कर रही है. इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री अन्नया पांडे का भी नाम जुड़ रहा है दूसरी तरफ इस मामले में अब आर्यन केस से जुड़े मामले में गवाह प्रभाकर सईल पलट गये हैं.
अपने बयान पर पलटने के साथ- साथ उन्होंने समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाये हैं. समीर पर 8 करोड़ मिलने के सनसनीखेज आरोप के बाद एनसीबी ने ये जानकारी मुंबई की कोर्ट में बताया है कि गवाह पलट गये हैं. जांच को भटकाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े और NCB के वकील NDPS कोर्ट पहुंचे हैं. दो एफिडेविट फ़ाइल किए गए हैं. एक में पंच के मुकरने को लेकर जानकारी दी गयी है जबकि . दूसरे में खुद जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मुकरे हुए पंच के बहाने खुद पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
दूसरी तरफ इस मामले में एनसीबी लगातार नये तथ्य सामने लाने में लगी है. एनसीबी ने अनन्या पांडे को समन भेजा और तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले गुरुवार को अनन्या से एनसीबी ने ड्रग क्रूज मामले में उनसे दो घंटे तक पूछताछ की गयी थी.
आर्यन खान के केस में एक व्हाट्सएप चैट में अनन्या पांडे के नाम का जिक्र था. इसी के बाद एनसीबी ने अनन्या से पूछताछ की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या ने कहा कि उन्होंने कभी किसी नशीले पदार्थ यानि ड्रग्स का सेवन नहीं किया है.