16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल-डीजल के दाम ही नहीं अब आग लगाना भी हुआ महंगा, माचिस के रेट बढ़ने पर यूजर्स ने लिए मजे, आप भी पढ़ें

14 साल से एक रुपए में मिलने वाली माचिस के दाम बढ़ाकर दो रुपये कर दिए गए हैं. माचिस की नई कीमत की खबर सामने आते ही लोगों की सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं..

कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आम जनता की पहले से ही कमर तोड़ रखी है. ऐसे में अब आम जरूरी चींजों के दाम बढ़ने से हर वर्ग के लोगों को बढ़ा झटका लगा है. हम बात कर रहे हैं 14 साल से एक रुपए में मिलने वाली माचिस की, जिसके दाम अब एक रुपये से बढ़ाकर दो रुपये कर दिए गए हैं. माचिस की नई कीमत एक दिसंबर से लागू हो जाएंगी.

माचिस के दाम बढ़ते ही सोशल मीडिया पर लोगों की लागातार आ रही प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई है. सोशल मीडिया पर लोग कमेंट के जरिए इस बढ़ोतरी पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाओं के जरिए मजे ले रहे हैं, तो कुछ नाराजगी व्यक्त करते नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया कि मोदी जी के राज में, सतत विकास जारी है. तेल का तो हो गया, अब माचिस की बारी है! कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि थोड़ा और सुलगने दो, मजा आ रहा है.

शशि थरूर के ट्वीट का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा कि, आप अपना इंपोर्टेट सिगरेट जलाने के लिए पत्थरों का इस्तेमाल क्यों नहीं करते.

इस महंगाई पर कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू ने ट्वीट कर लिखा, ‘लोग सोच रहे थे बिजली महंगी होने पर दिया, बाती, माचिस, मोमबत्ती से काम चला लेंगे..!! मोदी जी ने मास्टरस्ट्रोक मार दिया अब की बार माचिस दो रूपल्ली..!! “अच्छे दिन आने वाले हैं”

इसके अलावा ट्विटर पर यूजर ने लिखा है कि, ‘पेट्रोल की लगातार बढ़ती क़ीमत देख माचिस ने कहा हमारी क़ीमत क्यों नहीं बढ़ रही हमारा क्या क़सूर! माचिस के कड़े रुख़ को देखते हुए क़ीमत दोगुनी की गई. अब 1 रु वाली डिब्बी 2 रु में मिलेगी.’

इससे पहले 2007 में माचिस के दाम 50 पैसे से बढ़ाकर एक रुपये किए गए थे. राष्ट्रीय लघु माचिस निर्माता संघ के सचिव वीएस सेथुरथिनम ने रविवार को कहा, माचिस बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले 14 प्रकार के कच्चे माल के दाम बढ़े हैं, जिससे उत्पादन लागत बढ़ गई है. यही कारण है कि माचिस के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें