टी20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार मुकाबला जारी है. भारत द्वारा दिये गये लक्ष्य 152 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने छह ओवर में 43 रन बना लिये हैं. इस बीच ट्विटर पर एक ट्रेंड चल पड़ा है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि अंपायर ने भारत के बल्लेबाज केएल राहुल को नो बाॅल पर आउट करार दिया है.
ट्विटर पर कई फोटो शेयर किये जा रहे हैं जिसमें यह साफ दिख रहा है कि बाॅलर शाहीन अफरीदी बाॅलिंग लाइन से आगे बढ़ गये हैं और गेंद नो बाॅल है.
ट्विटर पर ट्रेंड चल रहा है ‘Umpire is sleeping’. इसमें भारतीय फैंस कई तसवीरें शेयर कर रहे हैं. अंकित यादव ने ट्वीट किया- इस बारे में कोई बात क्यों नहीं कर रहा कि यह नो बाॅल है.
Very poor umpiring and it seems that due to financial crunch ICC is appointing incompetent and cheaper Umpires.
— Ayush Pandey (@RAKESHP76342674) October 24, 2021
संजीव प्रकाश ने भी फोटो ट्वीट कर लिखा कि राहुल नो बाॅल पर आउट दिये गये. गौरतलब है कि आज भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 151 रन बनाये हैं और पाकिस्तान को जीत के लिए 152 रन का लक्ष्य दिया है.
Also Read: एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, मांगी झूठे आरोपों से सुरक्षा
Why nobody is taking about this
This was a no ball 😡#KLRahul pic.twitter.com/X61Uf9TFKJ— Ankit Yadav 🇮🇳 (@imankit012) October 24, 2021
भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी कोई मैच खेला जाता है तो उसका रोमांच बहुत ज्यादा होता है और कई बार मैच में इतना तनाव उत्पन्न हो जाता है कि उसकी गरमाहट ग्राउंड के बाहर भी महसूस की जाती है. कई विवाद भी खड़े होते हैं और कई चर्चाएं भी होती हैं, जैसी अभी हो रही है केएल राहुल के आउट होने के बाद.
Posted By : Rajneesh Anand