14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैक्सीन की दूसरी डोज में पिछड़े तो UP को केंद्र का खत, इस प्लान पर काम करेगी योगी सरकार

केंद्र सरकार ने उन राज्यों को पत्र लिखकर जवाब मांगा है, जो वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने में पीछे छूट रहे हैं. केंद्र के पत्र के बाद, योगी सरकार ने गांवों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए अपनी मौजूदा रणनीति में अहम बदलाव किया है.

Lucknow News: कोरोना के खिलाफ देश में वैक्सीनेशन अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. इस बीच केंद्र सरकार ने उन राज्यों को पत्र लिखकर जवाब मांगा है, जो वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने में पीछे छूट रहे हैं. केंद्र ने राज्यों से पत्र लिखकर कहा है कि वे कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज को देने में कोई देरी न करें. केंद्र के पत्र के बाद, योगी सरकार ने गांवों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए अपनी मौजूदा रणनीति में अहम बदलाव किया है.

केंद्र की और से जारी पत्र में कहा गया है कि, पहली खुराक के बचे हुए टारगेट को पूरा करने के लिए अब ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना जरूरी है. पत्र में कहा गया है कि सबसे पहले सरकारी लेखपाल उन सभी लोगों की जानकारी को शेयर करें जिन्हें पहली पहली खुराक मिली है. साथ ही गांवों को तीन श्रेणियों में बांटने के लिए कहा गया है. सरकार की इस नई रणनीति को क्लस्टर मॉडल 2.0 के नाम से जाना जा रहा है. सरकार इसे 1 नवंबर से पूरे राज्य में लागू कर देगी.

Also Read: 1 Billion Vaccination: डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी, स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी

बता दें कि देश में अब तक 9 करोड़ लोग ऐसे हैं, जो कोरोना की पहली डोज के बाद सेकंड डोज के लिए इंतजार कर रहे हैं. केंद्र ने जिन राज्यों को खत लिखा है, उनमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और ओडिशा शामिल हैं. इन राज्यों में ऐसे कुल 9 करोड़ लोगों की 27 फीसदी संख्या मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें