15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mann Ki Baat Updates: बोले पीएम मोदी- बिरसा मुंडा ने आंदोलन से अंग्रेजों की जड़ों को हिला दिया

Mann Ki Baat Updates: पीएम मोदी ने कहा कि 100 करोड़ वैक्सीन डोज के बाद आज देश नए उत्साह, नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है. हमारे वैक्सीन कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है, सबके प्रयास के मंत्र की शक्ति को दिखाती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मन की बात (Mann ki Baat) रेडियो कार्यक्रम के माध्‍यम से देश के लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सौ करोड़ वैक्सीन का आंकड़ा छूना देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. ये हमारी एकता को प्रदर्शित करता है.

पीएम मोदी ने कहा कि 100 करोड़ वैक्सीन डोज के बाद आज देश नए उत्साह, नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है. हमारे वैक्सीन कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है, सबके प्रयास के मंत्र की शक्ति को दिखाती है.100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा बहुत बड़ा जरुर है, लेकिन इससे लाखों प्रेरक और गर्व से भर देने वाले अनुभव व उदाहरण जुड़े हुए हैं. हमारे स्वास्थ्य-कर्मियों ने अपने अथक परिश्रम और संकल्प से एक नई मिसाल पेश की है.

देश के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हेल्थ वर्कर के परिश्रम की वजह से ही भारत सौ-करोड़ वैक्सीन डोज का पड़ाव पार कर सका है. आज मैं आपका और हर उस भारतवासी का आभार व्यक्त कर रहा हूं, जिसने ‘सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन’ अभियान को इतनी ऊंचाई दी, कामयाबी दी. उन्होंने कहा कि गुजरात पुलिस ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक बाइक रैली निकाली है. त्रिपुरा पुलिस त्रिपुरा से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक बाइक रैली कर रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस भी उरी से पठानकोट तक बाइक रैली निकालकर देश की एकता का संदेश दे रही है. मैं इन सभी जवानों को सैल्यूट करता हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि 31 अक्तूबर को सरदार पटेल जी की जन्म जयंती है. इस दिन को हम ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाते हैं. हम सभी का दायित्व है कि हम एकता का संदेश देने वाली किसी-ना-किसी गतिविधि से जरुर जुड़ें. मैं लौहपुरुष को नमन करता हूं. सरदार साहब कहते थे कि “हम अपने एकजुट उद्यम से ही देश को नई महान ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं. अगर हममें एकता नहीं हुई तो हम खुद को नई-नई विपदाओं में फंसा देंगे. देश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने हाल ही में सरदार साहब पर एक सचित्र जीवनी भी पब्लिश की है. मैं चाहूंगा कि हमारे सभी युवा-साथी इसे जरुर पढ़ें. इससे आपको दिलचस्प अंदाज में सरदार साहब के बारे में जानने का अवसर मिलेगा.

उन्होंने कहा कि हमारे स्वास्थ्य-कर्मियों ने इनोवशन के साथ अपने दृढ़ निश्चय से मानवता की सेवा का एक नया मानदंड स्थापित किया है. अनगिनत उदाहरण हैं, जो बताते हैं कि कैसे उन्होंने तमाम चुनौतियों को पार करते हुए अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षा कवच प्रदान किया.

पीएम मोदी ने कहा कि मानव मन के अंतर्मन को विकसित करने में, हमारे अंतर्मन की यात्रा का मार्ग बनाने में भी, गीत-संगीत और विभिन्न कलाओं की, बड़ी भूमिका होती है. अमृत महोत्सव में भी अपनी कला, संस्कृति, गीत, संगीत के रंग अवश्य भरने चाहिये. मुझे आपकी तरफ से अमृत महोत्सव और गीत-संगीत-कला की ताकत से जुड़े ढ़ेरों सुझाव आ रहे हैं. इन्हीं में से एक सुझाव है, देशभक्ति के गीतों से जुड़ी प्रतियोगिता. संस्कृति मंत्रालय तहसील स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक ऐसी प्रतियोगिता कराने की तैयारी कर रहा है.

उन्होंने कहा कि एक श्रोता ने सुझाव दिया है कि अमृत महोत्सव को रंगोली कला से भी जोड़ा जाना चाहिए. इसलिए, संस्कृति मंत्रालय एक राष्ट्रीय रंगोली प्रतियोगिता करने जा रहा है. इससे अमृत महोत्सव का रंग और भी बढ़ जाएगा. साथियो, हमारे यहां लोरी के जरिए छोटे बच्चों को संस्कार दिए जाते हैं, संस्कृति से उनका परिचय करवाया जाता है. श्रोताओं के सुझाव के बाद संस्कृति मंत्रालय ने इससे जुड़ी प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है.

बिरसा मुंडा का पीएम मोदी ने किया जिक्र

इस समय हम अमृत महोत्सव में देश के वीर बेटे-बेटियों को को याद कर रहे हैं. अगले महीने, 15 नवम्बर को हमारे देश के ऐसे ही महापुरुष, वीर योद्धा, भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म-जयंती आने वाली है. बिरसा मुंडा ने आंदोलन के माध्‍यम से अंग्रेजों की जड़ें हिलाकर रख दी. वे प्राकृति प्रेमी थे. हमें उनसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. ब्रिटिश हुकुमत बिरसा मुंडा से डरने लगी थी. वे अंदोलन करके अपने क्षेत्र को बचा रहे थे.

अटल जी को किया याद

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने सदैव विश्व शांति के लिए काम किया है. गरीबी हटाने, क्लाइमेट चेंज और श्रमिकों से संबंधित मुद्दों के समाधान में भारत अग्रणी भूमिका है. इसके अलावा योग और आयुष को लोकप्रिय बनाने के लिए भारत विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि अटल जी की ये बातें हमें आज भी दिशा दिखाती हैं. इस धरती को एक बेहतर और सुरक्षित ग्रह बनाने में भारत का योगदान, विश्व भर के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है. सयुंक्त राष्ट्र के बारे में बात करते हुए आज मुझे अटल जी के शब्द भी याद आ रहे हैं. 1977 में उन्होंने सयुंक्त राष्ट्र को हिंदी में संबोधित कर इतिहास रच दिया था.

पुलिस स्मृति दिवस का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही 21 अक्टूबर, को हमने पुलिस स्मृति दिवस मनाया है. पुलिस के जिन साथियों ने देश सेवा में अपने प्राण न्योछावर किए हैं, इस दिन हम उन्हें विशेष तौर पर याद करते हैं. मैं आज अपने इन पुलिसकर्मियों के साथ ही उनके परिवारों को भी याद करना चाहूंगा. पहले ये धारणा बन गई थी कि सेना और पुलिस जैसी सेवा केवल पुरुषों के लिए ही होती है. लेकिन आज ऐसा नहीं है. पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या डबल हो गई है.आज हवाई अड्डे, मेट्रो स्टेशन या सरकारी दफ्तरों में CISF की जांबाज महिलाएं हर संवेदनशील जगह की सुरक्षा करते दिखाई देती हैं. महिला सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी से लोगों में, विशेषकर महिलाओं में सहज ही एक विश्वास पैदा होता है.

नई ड्रोन नीति की चर्चा

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में हमारे देश में आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल जिस तेजी से बढ़ रहा है, उस पर अक्सर मुझे ‘मन की बात’ के श्रोता, अपनी बातें लिखते रहते हैं . ड्रोन प्रौद्योगिकी का विषय विशेषकर हमारे युवाओं और छोटे-छोटे बच्चों तक की कल्पनाओं में छाया हुआ है. भारत, दुनिया के उन पहले देशों में से है, जो ड्रोन की मदद से अपने गांव में जमीन के डिजिटल रिकॉर्ड तैयार कर रहा है. पहले इस सेक्टर में इतने नियम, कानून और प्रतिबंध लगाकर रखे गए थे कि ड्रोन की असली क्षमता का इस्तेमाल भी संभव नहीं था. हमने तय किया कि इस माइंडसेट को बदला जाए और नए ट्रेंड को अपनाया जाए. इसीलिए इस साल 25 अगस्त को देश एक नई ड्रोन नीति लेकर आया.

त्‍योहार का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि अभी दीपावली पर हम सब अपनी घर की साफ़ सफाई में तो जुटने ही वाले हैं. लेकिन इस दौरान हमें ध्यान रखना है कि हमारे घर के साथ हमारा आस-पड़ोस भी साफ़ रहे. सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति की बात भी हमें कभी भूलना नहीं है. आप लोकल खरीदेंगे तो आपका त्योहार भी रोशन होगा और किसी गरीब भाई-बहन, किसी कारीगर, किसी बुनकर के घर में भी रोशनी आएगी. आप अपने यहां के जो स्थानीय उत्पाद खरीदें, उनके बारे में सोशल मीडिया पर साझा भी करें. कुछ दिन बाद दिवाली आ रही है. उसके बाद गोवर्धन पूजा, फिर भाई-दूज, ये तीन त्योहार तो होंगे ही, इसी दौरान छठ पूजा भी होगी. नवम्बर में गुरुनानक देव जी की जयंती भी है. आप सब भी खरीदारी का प्‍लान कर रहे होंगे. ऐसे में उपरोक्त बातों का ध्‍यान रखें.

आइडियाज मांगते हैं पीएम मोदी

मन की बात कार्यक्रम का यह 82वां एडिशन है. आपको बता दें कि पीएम मोदी के मन की बात का प्रसारण हर महीने के अंतिम रविवार को होता है. प्रधानमंत्री हर महीने अपने ट्वीटर हैंडल पर मन की बात के लिए सुझाव व लोगों की कहानियां, आइडियाज को भी साझा करने की अपील करते नजर आते हैं. यदि आपको याद हो तो पिछले मन की बात में पीएम ने जल-जीवन एकादशी की चर्चा करते हुए राष्ट्रीय जल मिशन के बारे में विस्तार से बताया था.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें