केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) तीन दिन की यात्रा पर जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में हैं. गृहमंत्री अमित शाह रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा से 10 किलोमीटर दूर जम्मू में एक रैली के जरिए पाकिस्तान और आतंकवाद को कड़ा संदेश दे सकते हैं. बताया जा रहा है कि अपनी रैली के दौरान शाह नए जम्मू की तस्वीर पेश करने का काम करेंगे. साथ ही दुनिया को आर्टिकल 370 के हटने के बाद घाटी की बदली स्थिति के बारे में बताएंगे.
इधर जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान घायल हुए हैं. वहीं शोपियां में एक और आम नागरिक की हत्या कर दी गई है.
आज की रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक ओर जहां घाटी में तेजी से चल रही विकास योजनाओं के संबंध में बात कर सकते हैं. वहीं पाकिस्तान प्रयोजित आतंकवाद पर पड़ोसी देश पर हमला कर सकते हैं. जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर गृह मंत्री पहुंचे हैं. वे घाटी के युवाओं, महिलाओं, शरणार्थियों और किसानों को ये विश्वास दिलाने का प्रयास करेंगे कि केंद्र सरकार उनकी मदद करने को हर वक्त तत्पर है.
शनिवार को अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाये जाने के बाद जम्मू कश्मीर की अपनी पहली यात्रा पर आये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवादियों के हमले में मारे गये लोगों के परिजन से मुलाकात की और शांति भंग करने वाले लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का वादा किया. उन्होंने यह भी दोहराया कि परिसीमन के बाद केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे और उसके बाद राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा.
Also Read: जम्मू-कश्मीर: शहीदों और मारे गए नागरिकों के परिजनों से मिले अमित शाह, दिलाया सरकार के साथ होने का भरोसा
गृह मंत्री के दौरे के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि शाह ने सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा की. इस दौरान गृह मंत्री को केंद्र शासित प्रदेश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए उठाए गए कदमों और सुरक्षा बलों द्वारा घुसपैठ रोधी उपायों की जानकारी दी गई. शाह ने केंद्रशासित प्रदेश के यूथ क्लब को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां कश्मीर के युवाओं से मित्रता करने आया हूं. मोदी जी और भारत सरकार के साथ हाथ मिलाइए और कश्मीर को आगे ले जाने की यात्रा में भागीदार बनिये. मिशन यूथ विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
Posted By : Amitabh Kumar