लगातार पेट्रोल – डीजल की कीमत में 5 वें दिन भी बढ़ोतरी जारी रही. इंडियन ऑयल ने आज पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढोतरी की है और डीजल भी 35 पैसे महंगा हो गया है.
बढ़ी हुई कीमतों के बाद पेट्रोल देश की राजधानी दिल्ली में 107.59 रुपये प्रति लीटर हो गया जबकि डीजल की कीमत 96.32 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. त्योहारी सीजन में भी पेट्रोल – डीजल की कीमत में हो रही बढ़ोतरी बढ़ती महंगाई का एक बड़ा कारण है.
लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल की कीमत के बाद देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत के बाद अब डीजल भी 100 के आंकड़े को छूने को बेताब है. बढ़ोतरी के साथ मई, 2020 की शुरुआत से यानी 18 महीने से कम समय में पेट्रोल 36 रुपये से ज्यादा महंगा हो चुका है. इस दौरान डीजल कीमतों में 26.96 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है. वहीं, एक दर्जन से अधिक राज्यों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक बिक रहा है. सरकार द्वारा पांच मई, 2020 को उत्पाद शुल्क को रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ाने के बाद से पेट्रोल 35.98 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.
पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल, पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी जारी है. बीच में कुछ दिनों के अंतराल को छोड़ दें तो लगातार पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.
Also Read: Petrol Diesel Price Today: फिर लगी पेट्रोल – डीजल की कीमत में आग, जानें आपके शहर में कितना बढ़ गया भाव
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली- 107.59 96.32
मुंबई- 113.46 104.38
चेन्नै- 104.52 100.59
कोलकाता- 108.11 99.43
भोपाल- 116.26 105.64
रांची- 101.89 101.63
बेंगलुरु- 111.34 102.23
पटना- 111.24 102.93
चंडीगढ़- 103.59 96.03
लखनऊ- 104.54 96.78
नोएडा- 104.76 96.47
अगर आप भी अपने शहर का भाव जानना चाहते हैं, तो घर बैठे एक एसएमएस के जरिये जान सकते हैं . आपको नंबर से 92249 92249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद में उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आयेगा. मैसेज बॉक्स में जाकर आपको टाइप करना है. <स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर सेंट कर देना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.