13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजिंग समेत चीन के कई हिस्सों में बढ़ रहे कोरोना के मामले, रूस में रिकॉर्ड 1,075 मौतें

बीजिंग समेत चीन के कई हिस्सों में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, रूस में एक दिन में रिकॉर्ड 1,075 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी.

बीजिंग/मास्को: बीजिंग समेत चीन के कई हिस्सों में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, रूस में एक दिन में रिकॉर्ड 1,075 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. चीन की राजधानी बीजिंग में शनिवार को कोविड-19 के कुल 9 मामले हो गये, जिसके मद्देनजर अधिकारियों ने जांच बढ़ाने और होटल में बुकिंग पर रोक लगाने जैसे कदम उठाये हैं.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने के 38 मामले सामने आये हैं. बीजिंग में संक्रमित पाये गये 5 लोगों ने इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र, निंग्शिया हुई स्वायत्त क्षेत्र और शांक्सी प्रांत की 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच यात्रा की थी और ये लोग 16 अक्टूबर को बीजिंग लौटे थे.

नगरीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, संक्रमित पाया गया एक अन्य व्यक्ति एक संक्रमित के करीबी संपर्क में आया था. इसके अलावा शुक्रवार को देश में संक्रमण के 32 मामले सामने आये. संक्रमण के मामलों में वृद्धि के पीछे बताया जा रहा है कि शंघाई के रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती हैं, जो शियान समेत कई शहरों में गये और कोरोना से पीड़ित पाये गये.

Also Read: Corona Returnes : चीन में फिर लौटा कोरोना, स्कूल-कॉलेज और फ्लाइट्स बंद, कई जगहों पर लगा लॉकडाउन

इसके बाद अधिकारी इस दंपती के संपर्क में आये लोगों का पता लगाने के काम में जुट गये. तीन दिन के भीतर उनके करीबी संपर्क में आये सैकड़ों लोगों का पता लगाया गया और उनके साथ यात्रा करने वाले पांच लोग भी बाद में संक्रमित पाये गये. हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक, इस दौरान अनेक शहरों में बड़े पैमाने पर जांच की गयी और जहां-जहां संक्रमित लोग गये थे, उन्हें बंद कर दिया गया.

रूस: एक दिन में कोरोना के 37,678 नये मामले

रूस में कोविड-19 के कारण शनिवार को रिकॉर्ड 1,075 मरीजों की मौत हुई, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रूस के कोरोना वायरस कार्य बल के अनुसार, शनिवार को देश में संक्रमण के 37,678 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण के कारण रिकॉर्ड 1,075 लोगों की मौत हुई. देश में महामारी की शुरुआत के बाद एक दिन में सामने आये यह सबसे अधिक मामले हैं.

Also Read: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद को किया आइसोलेट, करीबी हुए कोरोना संक्रमित तो एहतियातन उठाया कदम

रूस में अक्टूबर में प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या सितंबर के मुकाबले 33 प्रतिशत अधिक है जबकि पिछले महीने की अपेक्षा नये मामलों की संख्या में 70 प्रतिशत की वृद्धि है. गौरतलब है कि रूस की कुल 14.6 करोड़ की आबादी के केवल एक तिहाई लोगों ने ही कोरोना का टीका लिया है.

देश के स्वास्थ्य ढांचे पर दबाव काफी बढ़ गया है. रूस में कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह की काफी कमी है और लोग टीका लगवाने से हिचक रहे हैं. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लोगों को 30 अक्टूबर से सात नवंबर तक घर में ही रहने के निर्देश दिये हैं.

जिम, सिनेमा घर और रेस्तरां बंद

महामारी की भयावह लहर का सामना कर रहे रूस के कई प्रांतों में जिम, सिनेमाघरों और रेस्तरां आदि को बंद करने जैसे अतिरिक्त प्रतिबंध भी लगाये जा रहे हैं. रूस के कोरोना वायरस कार्य बल के अनुसार, देश में अब तक कोरोना के 82 लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि महामारी के कारण 2,29,528 लोगों की मौत हो चुकी है. रूस दुनिया का पहला देश था, जिसने अगस्त 2020 में कोरोना रोधी टीका ‘स्पुतनिक वी’ लांच किया था.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें