रेप के आरोपी और जेल में बंद बीएसपी सांसद अतुल राय पर कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है. बाहुबली अतुल राय (Atul Rai) पर थाना लंका में गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ ही कमिश्नरेट पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले सुजीत बेलवा पर भी गैंगेस्टर लगाया गया है.
मऊ जनपद के घोसी सांसद अतुल राय के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती और गाजीपुर निवासी उसके दोस्त और मुकदमें के गवाह के साथ दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी. बता दें कि युवती ने वाराणसी के लंका थाने में ही अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत करवाया है.
वाराणसी पुलिस ने अतुल राय को गिरफ्तार कर वर्ष 2019 में 22 जून को जेल भेज दिया था. इस मामले में 30 जून 2019 को ही अतुल राय के विरूद्ध चार्जशीट कोर्ट भेज दी गई. अतुल राय की जमानत का कोर्ट में प्रबल विरोध किया. सांसद अतुल राय वर्ष 2019 के 30 जून से ही जेल में निरूद्ध है. वर्तमान में वह नैनी जेल प्रयागराज में बंद है और केस का विचारण एम.पी-एम.एल.ए. कोर्ट प्रयागराज में चल रहा है.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनो के ऊपर विभिन्न थानों में दर्जनों मुक़दमे दर्ज है. सीपी ने कहा कि अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट: विपिन कुमार