12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: AMU में यूपी ऐसिकोन-2021 का आयोजन, सर्जरी की आधुनिक तकनीक पर हुई चर्चा, जानें क्या रहा खास

Aligarh News: एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में यूपी ऐसिकोन-2021 का आयोजन किया गया. इस मौके पर सर्जरी की आधुनिक तकनीक और उसे बहुत आसान बनाने वाले सूक्ष्म उपकरणों पर विचार मंथन किया गया.

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के यूपी चैप्टर की दो दिवसीय कांफ्रेंस यूपी ऐसिकोन-2021 का आयोजन किया गया‌. अमेरिका, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, सिंगापुर, फिलीपींस, यूएई और दुबई समेत अन्य देशों के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों ने ऑनलाइन व्याख्यान, पैनल चर्चा, केस प्रस्तुतियों, पोस्टर और वीडियो प्रस्तुतियों और वैज्ञानिक पेपर प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया.

यह हुई परिचर्चा

सम्मेलन के मुख्य अतिथि, प्रोफेसर अभय दलवी अध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया ने कहा कि सर्जरी में शामिल होने का यह एक रोमांचक समय है. भविष्य में सर्जरी में नवोन्मेषी प्रौद्योगिकी का विस्तार होगा. रोग की बेहतर समझ पैदा होगी और रोगियों की देखभाल में सुधार के लिए विशेषज्ञों और नवप्रवर्तकों के बीच व्यापक सहयोग होगा.

Also Read: Aligarh News: AMU की एलुमनी मीट संपन्न, कई देशों से जुड़े पूर्व छात्रों ने याद किए कैंपस के दिन

सम्मेलन के मुख्य संरक्षक एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि सभी के लिए उच्च-गुणवत्ता और कम लागत वाली स्वास्थ्य सेवाओं के लक्ष्य के साथ गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे के निर्माण के पर्याप्त अवसर हैं. एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया और इसका यूपी चैप्टर स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता में सुधार के लिए अथक प्रयास कर रहा है.

Also Read: Aligarh News: वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया AMU का सर सैयद डे, जानें कार्यक्रम में क्या रहा खास

सम्मेलन के रिसोर्स पर्ससन्स ने रोबोट-समर्थित सर्जरी के कौशल और ज्ञान को साझा किया, जिससे डॉक्टरों के लिए पारंपरिक तकनीकों की तुलना में अधिक सटीकता, लचीलेपन और नियंत्रण के साथ कई प्रकार की जटिल सर्जरी करना संभव होगा. प्रतिभागियों के कौशल में सुधार के लिए कैडवेरिक कार्यशाला में सर्जिकल प्रशिक्षण भी दिया गया. प्रसिद्ध सर्जन और सदस्य ट्रस्टी, सर गंगा राम अस्पताल, नई दिल्ली, पद्म श्री प्रोफेसर समीरन नंदी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे.

प्रसिद्ध सर्जन, प्रोफेसर वीएस राजपूत, प्रोफेसर रमाकांत और प्रोफेसर आरपी साही को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी को प्रेसिडेंशियल मेडल और प्लेक ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया जबकि डॉ. वसिफ मोहम्मद एसोसिएट प्रोफेसर, सर्जरी विभाग, जेएन मेडिकल कॉलेज को आरएल सुभारती ओरेशन अवार्ड दिया गया.

Also Read: Aligarh News: डॉक्टर आस्था मर्डर केस में पति सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, इस तरह वारदात को दिया अंजाम
इन्होंने की शिरकत

प्रोफेसर राकेश भार्गव डीन, मेडिसिन संकाय, प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी प्रिंसिपल, जेएनएमसी, प्रोफेसर अफजल अनीस, डॉ. मोहम्मद सादिक अख्तर, प्रोफेसर एसएच हारिस, प्रोफेसर अतिया ज़काउर रब, डॉ. वासिफ मोहम्मद अली, डॉ. राजेश्वर एस चौधरी, डॉ. शहबाज हबीब फरीदी, डॉ. मंसूर अहमद, डॉ. मोहम्मद यूसुफ अफाक, डॉ. जीपी वार्ष्णेय, डॉ. एस वार्ष्णेय, डॉ. मोहम्मद नफीस अहमद और डॉ. सैयद आकिफ फरीदी ने विचार विमर्श में भाग लिया.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें