16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात बीमारी से 165 बच्चों की मौत

क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रमुख जीन-पियरे बसाक के हवाले से कहा ऐसा लगता है कि मलेरिया और रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आता है, लेकिन मलेरिया के अलावा कुछ (बच्चे) एक ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके बारे में हमें कुछ भी पता नहीं है, जिससे एनीमिया होता है.

किसी अज्ञात बीमारी से 165 बच्चों की मौत हो गयी. घटना कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के दक्षिण-पश्चिम इलाके की है. अगस्त के अंत से अब तक कम से कम 165 बच्चों की मौत हो चुकी है. अगस्त में गुंगु, क्विलु प्रांत के शहर में, पांच साल तक के बच्चों को प्रभावित किया है.

Also Read: कोरोना के लक्षण जैसी अज्ञात बीमारी से युवक की मौत, परिवार के 3 लोगों की हालत गंभीर, डॉक्टर का गांव में जाने से इन्कार

क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रमुख जीन-पियरे बसाक के हवाले से कहा ऐसा लगता है कि मलेरिया और रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आता है, लेकिन मलेरिया के अलावा कुछ (बच्चे) एक ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके बारे में हमें कुछ भी पता नहीं है, जिससे एनीमिया होता है.

Also Read: बगहा में अज्ञात अपराधियों की गोली का शिकार हुआ युवक, जांच में जुटी बिहार पुलिस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक बीमारी के स्रोत का अध्ययन शुरू नहीं किया है और मंत्री ने कहा, जवाबी उपाय विकसित करें मुकेदी ग्रामीण कम्यून के प्रमुख एलेन नज़ांबा ने समाचार पत्र को बताया कि यह बीमारी लोज़ो मुनेने और किंजाम्बा के गांवों में हर दिन औसतन चार बच्चों की जान ले रही है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें