सहरसा. सहरसा में एक पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी और तीन बच्चों पर तेजाब डाल दिया और फरार हो गया. महिला और तीनों बच्चे बुरी तरह से झुलस गये हैं. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड संख्या 27 की हैं. फिलहाल पुलिस पति की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान गुस्से में आकर पति रवि पोद्दार ने पत्नी ममता देवी और तीन बच्चों पर एसिड फेंक कर मौके से फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में 30 वर्षीय ममता देवी, 10 वर्षीय ऋचा कुमारी, 4 साल की अंशु कुमारी और 12 साल का पुत्र निशांत शामिल हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
सदर थाने के एएसआई धनबिहारी मिश्रा ने बताया कि बुधवार की रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान रवि पोद्दार ने पत्नी और तीन बच्चों पर एसिड से हमला कर दिया. जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गये.
वही घटना को अंजाम देने के बाद पति रवि पोद्दार मौके से फरार हो गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
Posted by Ashish Jha