14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: 18 दिन में दूसरी बार हिरासत में AAP सांसद संजय सिंह, बोले- यूपी में है अंग्रेजों का शासन

राज्यसभा सांसद संजय सिंह वाराणसी में AAP के द्वारा निकाली जा रही तिरंगा संकल्प यात्रा का नेतृत्व करने के लिए पहुंचे थे. मगर उनके पास इस यात्रा को निकालने के लिए आवश्यक मंजूरी नहीं थी. पुलिस ने उन्हें बिना मंजूरी रैली करने से मना किया.

Varanasi News: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह 18 दिन के अंतराल पर दूसरी बार उत्तर प्रदेश के पुलिस के हाथों हिरासत में लिए गए हैं. इस बार वाराणसी पुलिस ने उन्हें गुरुवार को हिरासत में लिया.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह वाराणसी में AAP के द्वारा निकाली जा रही तिरंगा संकल्प यात्रा का नेतृत्व करने के लिए पहुंचे थे. मगर उनके पास इस यात्रा को निकालने के लिए आवश्यक मंजूरी नहीं थी. पुलिस ने उन्हें बिना मंजूरी रैली करने से मना किया. जब वो नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह को कुछ रोज पहले लखीमपुर जाते समय हिरासत में लिया गया था.

Also Read: Varanasi News: UP में ‘आप’ की तिरंगा यात्रा अवैध घोषित, सांसद संजय सिंह को पुलिस ने रोका

इसके बाद तो आप कार्यकर्ताओं का पारा चढ़ गया. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. सांसद सदस्य संजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नाराजगी जताते हुए लिखा- भाजपा को तिरंगे से डर लगता है. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो कार में बैठे नज़र आ रहे हैं और पुलिस ने उन्हें घेर रेखा है.

यूपी चुनाव के तहत बीच आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साध रखा है. आप सांसद संजय सिंह की तिरंगा यात्रा 21 अक्टूबर को प्रस्तावित थी, जिसे यूपी पुलिस ने अवैध बताया. संजय सिंह ने ट्वीट किया- उत्तर प्रदेश में अंग्रेजों का शासन है. इस पत्र की भाषा देखिए, सीएम योगी के प्रशासन ने तिरंगा यात्रा अवैध घोषित कर दिया है. उनके राज में हत्या अपराध नहीं है, तिरंगा यात्रा निकालना अपराध है.

(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें