Facebook Fined यूनाइटेड किंग्डम (UK) ने सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक पर 50 मिलियन से ज्यादा का जुर्माना लगाया है. यूके ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर ये कार्रवाई सूचना के उल्लंघन की रिपोर्ट्स को लेकर की है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने इसकी जानकारी दी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक पर यह जुर्माना जीआईएफ प्लेटफॉर्म जिफी की खरीद के बाद जांच के दौरान नियामक के आदेश का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया है. प्रतिस्पर्धा और बाजार प्राधिकरण (CMA) ने इस मामले पर कहा है कि फेसबुक ने जानबूझकर ऐसा किया है. ऐसे उसके ऊपर जुर्मना लगाना और उसे चेतावनी देना अनिवार्य है, क्योंकि कोई भी कंपनी कानून से ऊपर नहीं है.
The UK fines Facebook over £50 million for information breach, reports AFP pic.twitter.com/gK4anUQFhK
— ANI (@ANI) October 20, 2021
नियामक का कहना है कि फेसबुक जिफी के अधिग्रहण के बारे में पूरी जानकारी देने में विफल रहा है. साथ ही फेसबुक जांच के दौरान जिफी को अपने प्लेटफॉर्म के साथ संचालन करने में भी विफल रहा है. नियामक का कहना है कि फेसबुक ने जिफी के अधिग्रहण के संबंध में जरूरी सूचनाएं नहीं दी है. जबकि, इसे लेकर उसे कई बार चेतावनी दी गई है.
इन सबके बीच, सोशल मीडिया में क्रांति लाने वाले फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग अपने ‘नेक्स्ट बिग प्लान’ पर काम कर रहे हैं. इस दिशा में हमें अगले हफ्ते एक बड़े बदलाव की खबर मिल सकती है. जानकारी है कि सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक इंक (Facebook Inc) अगले हफ्ते अपना नाम बदलकर रीब्रांडिंग कर सकती है. बताया जा रहा है कि 28 अक्टूबर को फेसबुक की सालाना कनेक्ट कॉन्फ्रेंस होने वाली है, जिसमें मार्क जुकरबर्ग इस बारे में चर्चा कर सकते हैं. हालांकि, फेसबुक ने इन खबरों पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.