Jharkhand News (रविकांत साहू, सिमडेगा) : हॉकी की नर्सरी झारखंड के सिमडेगा में आयोजित 11वीं नेशनल महिला जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के उद्घाटन मैच में झारखंड हॉकी का दबदबा रहा. बुधवार को झारखंड हॉकी महिला की टीम ने तमिनलाडु की टीम को 8-1 से पराजित कर बेहतर शुरुआत की. चैंपियनशिप का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन ने किया.
बुधवार (20 अक्टूबर, 2021) की दोपहर करीब डेढ़ बजे हेलीकॉप्टर से सीएम हेमंत सोरेन सिमडेगा पहुंचे. सबसे पहले श्री सोरेन ने 14 करोड़ की लागत से बनने वाले इंटरनेशनल एस्ट्रोटर्फ कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया गया. इसके बाद उन्होंने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, सीएम श्री सोरेन मुख्य समारोह स्थल में दीप प्रज्वलित कर 11वीं नेशनल महिला जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने 12 लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा. जिले में कुल 79 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. वहीं, एक अरब एक करोड़ 59 लाख की योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया.
इस मौके पर संबोधित करते हुए सीएम श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर तरह से मददगार साबित हो रही है. झारखंड के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी दिया जा रहा है. अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है. विभिन्न विभागों में सीधे नियुक्ति पत्र भी खिलाड़ियों को दिया जा रहा है.
Also Read: 11वीं राष्ट्रीय महिला जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए खेल व रोजगार पर क्या बोले सीएम हेमंत सोरेनउन्होंने कहा कि हॉकी की नर्सरी सिमडेगा में नेशनल स्तरीय हॉकी का आयोजन होना अत्यंत ही गौरव की बात है. सिमडेगा की धरती ने अनेक नेशनल और इंटरनेशनल सहित ओलिंपियन खिलाड़ी दिये हैं. इस क्षेत्र के हॉकी ही नहीं फुटबॉल सहित अन्य खेलों के विकास के लिए भी झारखंड सरकार काम कर रही है.
सीएम श्री सोरेन ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए गांव स्तर पर झारखंड सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जा रहा है. इसी के तहत इंटरनेशनल एस्ट्रोटर्फ कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास सिमडेगा में किया गया है. सिमडेगा की धरती पर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर उन्होंने हॉकी इंडिया को बधाई दी. मंच से उतर कर एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हॉकी बॉल को पुश करके हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.
Posted By : Samir Ranjan.