15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lohardaga News : जब अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नहीं सुनी बात तो नाराज ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनायी सड़क

प्रखंड की जर्जर सड़कें लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही हैं. सड़क पर लोगों का चलना दूभर हो रहा है. प्रखंड की अधिकांश सड़कें तरह जर्जर हो चुकी हैं.

Jharkhand News, Lohardaga news किस्को : प्रखंड की जर्जर सड़कें लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही हैं. सड़क पर लोगों का चलना दूभर हो रहा है. प्रखंड की अधिकांश सड़कें तरह जर्जर हो चुकी हैं. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, परंतु इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग जान जोखिम में डाल कर आवागमन कर रहे हैं.

प्रखंड की कई सड़कें बारिश से पूरी तरह से कट चुकी है, जिससे लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन को अवगत करा चुका है. इसके बावजूद इस ओर प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. सरकार व प्रशासन के रवैये से परेशान होकर ग्रामीण क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत करायी जा रही है.

इससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी न हो. किस्को व पेशरार प्रखंड के कई गांवों को सीधे किस्को प्रखंड मुख्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, थाना व बाजार को जोड़ने वाली डटमा, बानपुर सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी, जिसे प्रकाश नायक, शीतल साहू, डहरू उरांव, मसीदास लकड़ा, प्रदीप नायक, रामदेव उरांव समेत अन्य ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान कर डेढ़ किमी सड़क को चलने लायक बनाया गया.

इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पर बने गड्ढों को भरा गया. यह कार्य ग्रामीणों ने अपनी निजी खर्च पर ट्रैक्टर के माध्यम से कराया गया. सड़क को चलने लायक बनाया गया. ग्रामीणों दर्जनों बार प्रखंड के अधिकारियों से सड़क मरम्मत की गुहार लगायी, लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से भी सड़क मरम्मत के लिए आग्रह किया. लेकिन जनप्रतिनिधि भाषण देकर ग्रामीणों को चुप करा दिये. ग्रामीणों ने अंत में हार कर खुद सड़क मरम्मत करने का बीड़ा उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें