Kushinagar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार का दिन जनपद के लिए ऐतिहासिक बनाते हुए 280 करोड़ रुपए की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का तोहफा दिया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में की, जिससे जनसभा में मौजूद भीड़ ने जोरदार अभिवादन देकर खुशी जाहिर की.
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि योगी सरकार ने अपने साढ़े चार साल कार्यकाल में डेढ़ लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया है. वहीं, पहले की सरकार में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद भी गन्ना किसानों को एक लाख करोड़ का भी भुगतान नहीं किया गया था. उन्होंने इस बीच स्थानीय जनता से ‘लोकल फॉर वोकल’ के लिए आगे आने को कहा.
पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन वाली योगी सरकार प्रदेश को तेजी से विकास के पथ पर ले जा रही है. डबल ताकत से प्रदेश का विकास कर रही है. उन्होंने पूर्व की सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि 2017 से पहले की सरकारों ने जनता के बारे में नहीं सोचा. समाजवादियों की सरकार कभी भी समाज का भला नहीं कर सकी. यह पार्टी सिर्फ अपना ही भला करती रही. अपने परिवार का ही भला करती थी.
पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि कुछ लोगों की पहचान समाजवादियों की नहीं परिवारवादियों की रही है. इसके उलट उन्होंने वर्तमान की योगी सरकार को जनता के हितों का ख्याल रखने वाली सरकार के रूप में पेश किया. उन्होंने सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का भी मंच से जिक्र किया.
उन्होंने योगी सरकार की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार यानी कर्मयोगियों की सरकार ने माताओं-बहनों का सबसे ज्यादा विकास किया है. प्रदेश में पहले माफिया का राज था. अब योगी सरकार ऐसे माफिया का सफाया कर रही है. इसका सबसे ज्यादा दर्द पूर्व की सरकारों को हो रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि अब प्रदेश में माफिया माफी मांग रहे हैं. कानून-व्यवस्था का पालन होने से गरीबी का सामना कर रहे हर तबके का विकास संभव हो पाता है. उत्तर प्रदेश के बारे में हमेशा एक बात कही जाती है कि इस राज्य ने देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दिए हैं. मगर यूपी की सिर्फ यही पहचान नहीं है. यह ऐसी धरती है जिसका इतिहास कालातीत है. इस भूमि पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, श्रीकृष्ण ने अवतार लिया था. यह पावन धरती वाला राज्य है. यहां कण-कण में ऊर्जा है.
(रिपोर्ट: नीरज तिवारी, लखनऊ)