21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: अब पुलिस थानों में रखे जा सकेंगे संविदाकर्मी, जानें क्या है आईजी आगरा का ‘प्लान सेफ्टी’

Agra News: आगरा में अब पुलिस थानों में संविदाकर्मी रखे जा सकेंगे. इसके लिए आईजी आगरा ने 'प्लान सेफ्टी' तैयार किया है. यह निर्णय जगदीशपुरा थाने में 25 लाख रुपये और दो पिस्टल की चोरी के बाद लिया गया है.

Agra News: ताजनगरी आगरा के थाना जगदीशपुरा के मालखाने से 25 लाख रुपये की चोरी के मामले ने पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी है. पुलिस के अति सुरक्षित जगहों तक बाहरी व्यक्ति की पहुंच रोकने के लिए आईजी आगरा एक नई पहल करने जा रहे हैं, जिसके तहत पुलिस थानों में अब संविदाकर्मी रखे जा सकेंगे.

थाना जगदीशपुरा के माल खाने में 25 लाख रुपये की चोरी ने पुलिस महकमे की हर जगह किरकिरी करा दी. इस चोरी के पीछे सफाईकर्मी का हाथ सामने आ रहा है, जो वारदात वाले दिन से गायब था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यही सफाईकर्मी बेरोकटोक थाने में आता जाता था. वारदात के बाद से आईजी नवीन अरोड़ा ने प्लान सेफ्टी तैयार किया है.

Also Read: Agra News: तेज बारिश से करोड़ों की फसल तबाह और किसान परेशान, सरकार से मुआवजे की मांग

आईजी नवीन अरोड़ा के मुताबिक, पुलिस थानों में सफाईकर्मी हों या अन्य किसी काम के लिए बिना किसी रिकॉर्ड के ही किसी भी व्यक्ति को काम के लिए रख लिया जाता है. ऐसे में पुलिस थानों की सुरक्षा और गोपनीयता भंग होने की आशंका बढ़ जाती है. इसके लिए शासन से अनुमति लेने का प्रयास किया जाएगा, जिससे पुलिस थानों में संविदाकर्मी रखे जा सकें. इन संविदाकर्मियों का सारा रिकार्ड पुलिस के पास रहेगा. आगरा से इस नई पहल की शुरुआत की जाएगी.

Also Read: Agra News: घर के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली, महिला सहित दो बच्चियां गंभीर रूप से झुलसे

वहीं, पुलिस ने चोरी की वारदात के संदिग्ध सफाईकर्मी को दबोच लिया. वह सिर मुंडा कर घूम रहा था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी है.

रिपोर्ट- मनीष गुप्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें