22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली पुलिस की कार्रवाई : NRI खाते से मोटी रकम उड़ाने के आरोप में 12 गिरफ्तार, गिरोह में 3 बैंककर्मी भी शामिल

दिल्ली पुलिस ने एनआरआई खाते से अनधिकृत तरीके से मोटी रकम की निकासी के प्रयास में शामिल होने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एचडीएफसी बैंक के तीन कर्मचारी भी शामिल हैं.

नई दिल्ली : प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) के खातों से मोटी रकम उड़ाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों के इस गिरोह में निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के तीन कर्मचारी भी शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए इन सभी आरोपियों पर अत्यधिक धनराशि वाले एनआरआई बैंक खाते से अनधिकृत निकासी के प्रयासों में शामिल होने का आरोप है.

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने एनआरआई खाते से अनधिकृत तरीके से मोटी रकम की निकासी के प्रयास में शामिल होने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एचडीएफसी बैंक के तीन कर्मचारी भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि एनआरआई खातों से बदमाशों के इस गिरोह के द्वारा अनधिकृत तरीके से ऑनलाइन लेनदेन के करीब 66 बार प्रयास किए गए हैं.

साइबर सेल के डीसीपी मल्होत्रा ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी तरीके से चेक बुक हासिल कर ली थी, जिसे बरामद कर लिया गया है. इतना ही नहीं, इन जालसाजों ने खाताधारक के यूएस स्थित फोन नंबर के समान मोबाइल फोन नंबर भी हासिल कर लिया था. इस मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जांच जारी है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह गिरोह इस तरह से अब तक कितनी रकम पर हाथ साफ कर चुका है.

Also Read: साइबर अपराध की रोकथाम के लिए CID ने शुरू की तैयारी, अब भुक्तभोगी ऑनलाइन भी दर्ज करा सकेंगे शिकायत, जानें कैसे
एचडीएफसी ने कर्मचारियों को किया सस्पेंड

तीन बैंक कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद एक बयान जारी कर एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर बैंक कर्मियों सहित संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. हमने जांच के नतीजे आने तक बैंक स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है. बैंक जांच में कानून प्रवर्तन एजेंसियों को पूरा समर्थन दे रहा है.

बैंक के सिस्टम ने पकड़ी जालसाजी

अपने बयान में एचडीएफसी बैंक ने आगे कहा कि हमारे सिस्टम को कुछ खातों में लेन-देन करने के अनधिकृत और संदिग्ध प्रयासों का पता चला है. सिस्टम अलर्ट के आधार पर हमने आगे और आवश्यक जांच के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों को मामले की सूचना दी और प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें