24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RRB NTPC Result Date 2021: इस दिन आ सकता है आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्‍ट, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

जल्द ही RRB NTPC CBT 1 Result 2021 की घोषणा कर सकता है. विशेषज्ञों की मानें तो यह परिणाम अक्‍टूबर माह में ही आने की उम्मीद है. परिणाम देखने के लिए आवेदन रेलवे बोर्ड की वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर विजिट करें.

RRB NTPC Result 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी में उम्मीदवारों का चयन आरआरबी एनटीपीसी पदों के लिए भर्ती के चार चरणों में किया जाएगा. तारीख मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्‍टूबर महिने में रिजल्‍ट घोषित हो सकते हैं, हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. परिणाम देखने के लिए आवेदन रेलवे बोर्ड की वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर विजिट करें.

How to check RRB NTPC result

आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट 2021 के लिंक्स एक नहीं, कई अलग-अलग वेबसाइट्स पर जारी किये जाएंगे. आरआरबी अपनी सभी रीजनल वेबसाइट्स पर नतीजे जारी करेगा. आपने जिस रीजन से अप्लाई किया हो और परीक्षा दी हो, उसी की वेबसाइट पर आपका परिणाम भी मिलेगा. सभी आरआरबी रीजनल वेबसाइट्स (RRB Regional websites) के लिंक्स नीचे दिये गये हैं.

  • आरआरबी गुवाहाटी (rrbguwahati.gov.in)

  • सिलीगुड़ी (rrbsiliguri.org)

  • कोलकाता (rrbkolkata.gov.in)

  • मालदा (rrbmalda.gov.in)

  • पटना (rrbpatna.gov.in)

  • रांची (rrbranchi.gov.in)

  • मुजफ्फरपुर (rrbmuzaffarpur.gov.in)

  • इलाहाबाद (rrbald.gov.in)

  • अहमदाबाद (rrbahmedabad.gov.in)

  • अजमेर (rrbajmer.gov.in)

  • चंडीगढ़ (rrbcdg.gov.in)

  • बैंगलोर (rrbbnc.gov.in)

  • भोपाल (rrbbplpl.nic.in)

  • गोरखपुर (rrbgorakhpur.gov.in)

  • भुवनेश्वर (rrbbbs.gov.in)

  • बिलासपुर (rrbbilaspur.gov.in)

  • सिकंदराबाद (rrbsecunabad.nic.in)

  • आरआरबी जम्मू (rrbjammu.nic.in)

  • चेन्नई (rrbchennai.gov.in)

  • तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthpuram.gov.in)

इन पदों के लिए निकाली गई भर्तियां:

रेलवे की ओर से करीब 35281 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई थी. इनमें क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा लिपिक सह सहित गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी के पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे. इसके लिए 1.25 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. सीबीटी-1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी सीबीटी-2 परीक्षा के लिए योग्य होंगे.

चार चरणों में होगा सेलेक्‍शन

उम्मीदवारों का चयन आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) पदों के लिए भर्ती के चार चरणों में किया जाएगा. इनमें सीबीटी -1, सीबीटी -2, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन है. सत्‍यापन के बाद बोर्ड की ओर से पात्रता प्रमाण पत्र दिया जाएगा. Result पीडीएफ फॉर्म में उपलब्ध कराया जाएगा और इसमें योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल होंगे.

RRB NTPC Salary: एनटीपीसी सैलरी डिटेल

  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900 रुपये

  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900 रुपये

  • जूनियर टाइम कीपर- 19,900 रुपये

  • ट्रैन्स क्लर्क- 19,900 रुपये

  • कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21,700 रुपये

  • ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500 रुपये

  • सीनियर टाइम कीपर- 29,200 रुपये

  • सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200 रुपये

  • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200 रुपये

  • जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200 रुपये

  • गुड्स गार्ड- 29,200 रुपये

  • स्टेशन मास्टर- 35,400 रुपये

  • कॉमरशियल अप्रेंटिस- 35,400 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें