13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Politics: यूपी विधानसभा उपसभापति के चुनाव में 13 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग, इस पार्टी की बढ़ी टेंशन

UP Politics: बीजेपी प्रत्याशी नितिन अग्रवाल यूपी विधानसभा के उपसभापति निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने सपा के नरेंद्र सिंह वर्मा को हराया. वहीं, खबर आ रही है कि इस चुनाव में 13 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है.

UP Politics: खबर है कि आज विधान सभा के उपसभापति के मतदान में बसपा के कम से कम 8 विधायकों समेत कुल 13 विधायकों ने क्रास वोटिंग की है. खबर ये भी है कि ये सभी बसपा विधायक मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के कार्यालय भी गए थे. भाजपा, अपना दल एवं कांग्रेस के एक-एक विधायक द्वारा भी सपा के पक्ष में वोट दिए जाने की खबर है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 4 विधायकों ने भी सपा के पक्ष में वोट दिया है.

विधानसभा उपाध्यक्ष उपचुनाव सत्ता पक्ष व मुख्य विपक्षी दल के बीच के दांवपेंच से खासा रोचक हो गया था, चूंकि इस पद के लिए गुप्त मतदान हुआ है, ऐसे में क्रॉसवोटिंग के प्रबल आसार बन रहे थे. समाजवादी पार्टी ने पहले ही भाजपा, कांग्रेस व बसपा समेत सभी दलों से उनकी अंतरात्मा की आवाज पर उन्हें वोट देने को कहा था. इस चुनाव को लेकर छिड़े सियासी दांवपेच और उनके निष्कर्ष अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के परिदृश्य को कुछ हद तक साफ कर सकते थे. हालाँकि सपा के पक्ष में अधिक विधायकों द्वारा क्रास वोटिंग न किये जाने से भाजपा खेमे ने चैन की सांस ली है.

Also Read: UP News: बीजेपी प्रत्याशी नितिन अग्रवाल बने यूपी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, सपा के नरेंद्र सिंह वर्मा को हराया
क्रॉस वोटिंग का लाभ सीधा सपा को मिला

13 विधायकों ने सपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग किये जाने के बाद इस बात की पुष्टि हो गयी है कि इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग का सीधा लाभ समाजवादी पार्टी को ही मिला है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के विधायकों की कुल संख्या 49 है लेकिन इन 49 में से 1 विधायक (शिवपाल सिंह यादव) और 1 (नितिन अग्रवाल) इस संख्या बल में शामिल नहीं हैं. लिहाजा अब सपा के कुल विधायकों की सदन में संख्या 47 थी. 13 विधायकों द्वारा की गयी क्रॉस वोटिंग के बाद आज के चुनाव में सपा को कुल वोट 60 मिले हैं.

Also Read: Exclusive: यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव में SP प्रत्याशी होंगे नरेंद्र वर्मा? नितिन अग्रवाल को देंगे टक्कर

बसपा के 8 बागी विधायकों के अतिरिक्त माना जा रहा है कि अपना दल के विधायक आर के वर्मा एवं भाजपा के सीतापुर से विधायक राकेश वर्मा का वोट सपा को मिला है. कुल मिलाकर यह 57 वोट हो रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि 3 और विधायकों ने सपा के पक्ष में मतदान किया है.

रिपोर्ट- उत्पल पाठक, लखनऊ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें