शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में इन-दिनों आर्थर रोड जेल में बंद हैं. आर्यन को जेल के अंदर कैंदी नंबर N956 मिला है. इसी नाम से उन्हें बुलाया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो जेल अधिकारियों ने आर्यन खान की सुरक्षा बढ़ा दी है. यही नहीं आर्यन खान की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें स्पेशल बैरक में शिफ्ट किया जा रहा है. जहां अधिकारी आर्यन पर नजर रखेंगे.
रिपोर्टों की मानें तो स्टार किड्स ड्रग मामले के अन्य आरोपियों से बातचीत और मुलाकात नहीं कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आर्यन खान जेल में असहज महसूस कर रहे हैं और वह ठीक से न तो खाना खा रहे हैं न ही पानी पी रहे हैं. जिसे देखकर सभी अधिकारी विशेष निगरानी रखे हुए हैं.
Also Read: आर्यन खान के जैकेट पर लिखे मैसेज को देख चौंके फैंस, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये PHOTOS
हालांकि जेल के सुपरिटेंडेंट नितिन वायचाल ने यह कन्फर्म किया था कि आर्यन खान के फैमिली से 4500 का मनी ऑर्डर आया है. जिसका इस्तमाल आर्यन कैंटिन से खाना खरीदने के लिए करते हैं. वह सिर्फ बिस्किट ही खा रहे हैं. जेल के नियम के मुताबिक, जेल में बंद कैदी को एक महीने में सिर्फ 4500 रुपये मनी ऑर्डर ही मिल सकती हैं.
सूत्रों की मानें तो आर्यन खान से एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने काउंसलिंग की थी. जिसमें आर्यन ने उनसे कहा था कि बाहर निकलने के बाद वह गरीबों और कमजोरों की मदद करेंगे.
Also Read: NCB कस्टडी के दौरान आर्यन खान की हुई काउंसलिंग, शाहरुख के बेटे ने समीर वानखेड़े से किया ये वादा!
Posted By Ashish Lata