11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पंचायत चुनाव: चौथे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को, जानिये 36 जिलों के 53 प्रखंडों की पूरी जानकारी…

बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान 20 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार को होना है. इस दिन सूबे के 36 जिलों के 53 प्रखंडों में 75, 808 उम्मीदवारों के भाग्य तय होंगे. जानिये किन जिलों के किन प्रखंडों में बुधवार को मतदान होगा...

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण का मतदान 20 अक्टूबर, बुधवार को होना है. आज सोमवार को चौथे चरण के प्रचार का शोर थम जाएगा. इस चरण में सूबे के 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान कराया जाना है. निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. सभी जिलों को मिलाकर कुल 11 हजार 318 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

बिहार में चौथे चरण के मतदान को लेकर सभी उम्मीदवारों ने जोर लगाया है. बुधवार को सूबे के 36 जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जाएंगे. इस चरण के मतदान में नियमों को और सख्त कर दिया गया है. बोगस वोट डालने का प्रयास करते पकड़े जाने पर अब गैरजमानती वारंट जारी होगा. जिन 36 जिलों में वोट डाले जाएंगे उनमें पटना के दुल्हिनबाजार व बिहटा प्रखंड भी शामिल है. जिले के डीएम और एसएसपी ने रविवार को जाकर मतदान केंद्रों पर तैयारी का भी जायजा लिया.

इस चरण के लिए कुल 75, 808 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं. जिनमें 35, 525 पुरुष और 40,283 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. मुखिया के 799 सीटों पर 5835 दावेदार जोर लगाने वाले हैं. सरपंच के 799 सीटों पर 4190 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे. जिला परिषद सदस्य के 119 सीटों पर 1131 प्रत्याशी के अलावा अन्य पदों पर भी उम्मीदवारों की तादाद काफी अधिक है. चौथे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होगा और 22 व 23 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी.

Also Read: तेजस्वी, कन्हैया, तेज प्रताप और चिराग… चार युवा नेताओं की टक्कर बिहार उपचुनाव को बनायेगी रोचक

36 जिलों के 53 प्रखंडों में होगा मतदान…

– बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड

– भोजपुर जिला के तरारी प्रखंड

– कैमूर जिले के चांद प्रखंड

– रोहतास जिले के सासाराम और तिलौथू प्रखंड

– पटना जिले के दुलहिनबाजार और बिहटा प्रखंड

– नालंदा जिले के इस्लामपुर व राजगीर प्रखंड

– गया जिले के कोंच और गुरुआ प्रखंड

– नवादा जिला के अकबरपुर प्रखंड

– औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखंड

– जहानाबाद जिला के हुलासगंज प्रखंड

– अरवल जिले के कलेर प्रखंड

– सारण जिले के सारण और पानापुर प्रखंड

– सीवान जिला का गुठनी, मैरवा और नौतन प्रखंड

– गोपालगंज जिला का कटेया और पंचदेवरी प्रखंड

– वैशाली जिला का लालगंज व चेहराकलां प्रखंड

– सीतामढ़ी का डुमरा प्रखंड

– दरभंगा जिले के मनीगाछी व तारडीह प्रखंड

– मधुबनी जिला का राजनगर और खजौली प्रखंड

– मुजफ्फरपुर जिला का मुसहरी और बोचहां प्रखंड

– पूर्वी चंपारण जिला का केसरिया और ढाका प्रखंड

– पश्चिम चंपारण जिला का बगहा-01 प्रखंड

– समस्तीपुर जिला का विभूतिपुर प्रखंड

– सुपौल जिला का राघोपुर प्रखंड

– सहरसा जिला का सत्तरकटैया प्रखंड

– मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर और शंकरपुर प्रखंड

– किशनगंज जिला का किशनगंज प्रखंड

– पूर्णिया जिला का धमदाहा प्रखंड

– कटिहार जिला का मनसाही, फलका और समेली प्रखंड

– अररिया जिले का नरपतगंज प्रखंड

– लखीसराय जिला का रामगढ़चौक प्रखंड

– बेगूसराय जिला का नावकोठी और खोदावंदपुर

– खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड

– मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड

– जमुई जिले के सोनो प्रखंड

– भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड

– बांका जिले के बौंसी प्रखंड

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें